Mustafizur Rahman World Record: IPL से बाहर होने के विवादों के बीच बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. मुस्तफिजुर रहमान टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच के दौरान यह खास उपलब्धि हासिल की. इसी के साथ मुस्तफिजुर ने टी20 क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
मुस्तफिजुर रहमान ने शुक्रवार को BPL में खेले गए मैच के दौरान 1 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए. सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुस्तफिजुर ने सिलहट टाइटन्स के कप्तान मेहदी हसन मिराज को अपना 400वां शिकार बनाया, जिसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज के तौर पर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट पूरे किए. मुस्तफिजुर ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज का रिकॉर्ड तोड़ा है.
मुस्तफिजुर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 315वें मैच में 400 टी20 विकेट पूरे किए. इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने 335 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. अब यह रिकॉर्ड मुस्तफिजुर रहमान के नाम दर्ज हो गया है. इतना ही नहीं, रहमान टी20 में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 320 मैच 400 विकेट हासिल किए थे. वहीं, इस मामले में अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान मौजूदा हैं, जिन्होंने सिर्फ 289 मैचों में यह कारनामा किया है.
बांग्लादेश के दूसरे सफल गेंदबाज
टी20 क्रिकेट में मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, पहले नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 507 विकेट चटकाए हैं. अब मुस्तफिजुर रहमान के नाम टी20 क्रिकेट में 402 विकेट दर्ज हो गए हैं.
मुस्तफिजुर को लेकर IPL विवाद
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर IPL में विवाद देखने को मिला. दरअसल, IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, बाद में भारतीय लोगों ने BCCI और KKR की आलोचना करते हुए मुस्तफिजुर रहमान पर बैन लगाने की मांग की. इस पर BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का आदेश दे दिया. KKR ने मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दिया. इस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में हलचल मच गई.
अब बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड के अपने मुकाबलों को भारत से शिफ्ट कराने की मांग कर रहा है. हालांकि इस पर आखिरी फैसला ICC द्वारा लिया जाएगा.