Live
Search
Home > क्रिकेट > Aus vs Eng: नाथन लायन ने तोड़ा रिकॉर्ड, तो कुर्सी पटकने लगे ग्लेन मैकग्रा; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मजेदार रिएक्शन वायरल

Aus vs Eng: नाथन लायन ने तोड़ा रिकॉर्ड, तो कुर्सी पटकने लगे ग्लेन मैकग्रा; ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मजेदार रिएक्शन वायरल

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. लायन ने टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया है.

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 18, 2025 13:42:46 IST

Nathan Lyon Breaks Glenn McGrath Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में एशेज की तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ही उनसे आगे हैं.

नाथन लायन ने जब ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा, तो उस समय वह कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान अपना रिकॉर्ड टूटने के बाद मैकग्रा का खूबसूरत रिएक्शन सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट से नाथन लायन को बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई. एडिलेड टेस्ट में लायन को खुद को साबित करना था. उन्होंने पहली पारी में ही 2 विकेट हासिल कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया और इतिहास भी रच दिया.

डकेट को आउट कर मैकग्रा को छोड़ा पीछे

नाथन लायन ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओली पोप को 3 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. इस विकेट के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ग्लेन मैकग्रा की बराबरी की, जिन्होंने टेस्ट में कुल 563 विकेट लिए हैं. इसके थोड़ी ही देर बाद लायन ने बेन डकेट को आउट कर इतिहास रच दिया. उन्होंने डकेट का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया. लायन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 564 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. लायन से आगे शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने टेस्ट में 708 विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

  • शेन वॉर्न: 708 विकेट
  • नाथन लायन: 564 विकेट
  • ग्लेन मैकग्रा: 563 विकेट
  • मिचेल स्टार्क: 420 विकेट
  • डेनिस लिली: 355 विकेट

नाथन लायन का टेस्ट करियर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज नाथन लायन ने साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. लायन ने अपनी पहली ही गेंद पर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को आउट किया था. 38 साल के नाथन लायन का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है. वह ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मैदान पर 65 विकेट चटकाए हैं. उनके करियर की बात करें, तो वह अपना 142वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अभी तक कुल 564 विकेट चटकाए हैं. अपने टेस्ट करियर में लायन ने 24 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं.

MORE NEWS