13
Navjot Singh Sidhu Post on Virat Kohli: विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. वह जब भी किसी मैदान पर उतरते हैं, तो चारों ओर सिर्फ फैंस की भरमार होती है और उनके नाम की गूंज सुनाई देती है. विराट कोहली सालों से भारतीय क्रिकेट के लिए अपना योगदान देते आ रहे हैं. साथ ही वह क्रिकेट के मैदान पर फैंस का भी मनोरंजर करते हैं, लेकिन अब उनका क्रिकेट करियर खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने पहले ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. अब वह भारत के लिए सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस टेस्ट में विराट कोहली को काफी ज्यादा मिस करते हैं.
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी थे, जो फैंस टीम में कभी जोश कम नहीं होने देते थे. उनके मैदान में होने से टेस्ट क्रिकेट में अलग ही रोमांच होता था. इसी साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया है. साल 2025 के अंत में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी एक इच्छा जाहिर की है, जिसने विराट कोहली फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के वापसी की इच्छा व्यक्त की है. देखें सिद्धू का इमोशनल पोस्ट…
नवजोत सिंह सिद्धू का पोस्ट
नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम विराट कोहली का एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट के नीचे सिद्धू ने कैप्शन लिखा कि अगर भगवान उन्हें एक विश मांगने का मौका देते हैं, तो वह विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट वापस मांगेंगे. बता दें, विराट कोहली ने साल 2025 में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. सिद्धू ने पोस्ट में लिखा, ‘अगर भगवान मुझे एक विश देते तो मैं कहता कि कोहली को रिटायरमेंट से वापस लाओ और उनसे टेस्ट क्रिकेट खिलवाओ. 1.5 अरब लोगों के देश को इससे ज्यादा खुशी और आनंद किसी और चीज से नहीं मिलेगा! उनकी फिटनेस 20 साल के लड़के जैसी है, वह खुद 24 कैरेट सोने के समान हैं.’
सिद्धू के पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल
नवजोत सिंह सिद्धू के इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. विराट कोहली के फैंस सिद्धू के पोस्ट पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हें. भारतीय क्रिकेट के ज्यादातर फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली फिर से टेस्ट क्रिकेट में खेलते दिखाई दें. हालांकि यह लगभग नामुमकिन है.
विराट का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने साल 2025 की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी. उन्होंने 12 मई 2025 को आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. उनके करियर की बात करें, तो विराट कोहली ने कुल 123 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20I से भी रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे.