ADVERTISEMENT
होम / खेल / Neeraj Chopra ने शादी में लिया कितना दहेज? निकल गए सास-ससुर के आंसू…सामने आई परिवार के अंदर की बात

Neeraj Chopra ने शादी में लिया कितना दहेज? निकल गए सास-ससुर के आंसू…सामने आई परिवार के अंदर की बात

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : January 21, 2025, 1:58 pm IST
ADVERTISEMENT
Neeraj Chopra ने शादी में लिया कितना दहेज? निकल गए सास-ससुर के आंसू…सामने आई परिवार के अंदर की बात

Neeraj Chopra marriage: Neeraj Chopra ने शादी में लिया कितना दहेज?

India News (इंडिया न्यूज),Neeraj Chopra marriage: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अचानक शादी कर सबको चौंका दिया। नीरज ने हरियाणा के सोनीपत जिले के लाडसोली गांव की रहने वाली हिमानी मोर से शादी की। 27 साल के नीरज ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दुनिया से दुआएं मांगी। नीरज की शादी से जुड़ी कई बातें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।

कैसा रहा कार्यक्रम

शादी के कार्यक्रम 14 जनवरी को शुरू हुए थे। पहले दिन रिंग सेरेमनी हुई। उसके बाद 15 जनवरी को हल्दी की रस्म हुई। इसके बाद मेहंदी और डीजे नाइट हुई। 16 जनवरी को दोपहर में शादी हुई और शाम को विदाई हुई। शादी समारोह में दोनों परिवारों को मिलाकर कुल 60 लोग शामिल हुए।

नीरज की शादी में कितना दहेज?

आपको जानकर हैरानी होगी कि नीरज चोपड़ा ने कितना दहेज लिया। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमानी के पिता चांदराम मोर और मां मीना ने बताया कि नीरज और हिमानी की शादी 1 रुपए में हुई। यह भी दहेज नहीं बल्कि शगुन की रकम थी। इस रकम के अलावा कपड़े और सामान समेत कोई भी दहेज या उपहार स्वीकार नहीं किया गया। शादी हरियाणवी ड्रेस कोड के अनुसार हुई। शादी समारोह हिमाचल प्रदेश में हुआ।

कितनी बेइज्जती झेलेगा पाकिस्तान! Champions Trophy में भारत की मनमानी, अब सबसे सामने छाती पीट रहा है मेजबान Pak

क्या बोलीं हिमानी की मां?

हिमानी मोर की मां मीना मोर ने कहा कि दोनों परिवार एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। उन्होंने कहा, “भगवान की कृपा से मेरी बेटी की शादी देश के गौरव नीरज चोपड़ा से हुई। नीरज और हिमानी एक-दूसरे से बात भी करते थे। दोनों व्यक्तियों और परिवारों की सहमति के बाद मामला आगे बढ़ा।” उन्होंने कहा कि हिमानी की सीमित छुट्टी के कारण शादी की तैयारियां समयबद्ध थीं।

WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां

Tags:

Neeraj Chopra marriage

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT