ADVERTISEMENT
होम / खेल / Australia vs New Zealand: 162 पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, हेनरी-साउदी ने भी दिए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके

Australia vs New Zealand: 162 पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, हेनरी-साउदी ने भी दिए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके

BY: Shashank Shukla • LAST UPDATED : March 8, 2024, 2:49 pm IST
ADVERTISEMENT
Australia vs New Zealand: 162 पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी, हेनरी-साउदी ने भी दिए ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके

aus vs nz

India News (इंडिया न्यूज), Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम बढ़त हासिल किए हुए है। मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद कीवी सलामी बल्लेबाजों ने टीम का शानदार शुरुआत दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदाप वापसी की।

हेजलवुड-स्टार्क के सामने सिमटे कीवी

स्टार्क ने मिच मार्श के अच्छे कैच की बदौलत पहला विकेट लिया और फिर हेज़लवुड ने न्यूजीलैंड के मध्य क्रम को 61/1 से 84/5 कर दिया। स्टार्क ने लगातार गेंदों पर दो विकेट लेते हुए वापसी की और न्यूजीलैंड 107/8 विकेट खोकर परेशानी में डाल दिया। इसके बाद मैट हेनरी ने 29 और टिम साउदी ने 26 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को 162 रनों तक पहुंचाया। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 55 रन जोड़े।

ALSO READ: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने खेली शानदार कप्तानी पारी, जड़ा सीरीज का दूसरा शतक

38 रन पीछे कंगारू

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बेन सियर्स ने पगबाधा किया और उस्मान ख्वाजा को मैट हेनरी को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मैट हेनरी ने पिछले मैच के शतकवीर कैमरन ग्रीन को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही ट्रेविस हेड भी मैट हेनरी का शिकार बनें। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 124 रन बनाए थे। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और नाइटवाचमैन नाथम लियोन मौजूद हैं। कंगारू अभी भी कीवियों से 38 रन पीछे हैं। हालांकि, उनके हाथ में अभी भी 6 विकेट शेष हैं।

ALSO READ: कप्तान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी खेली शतकीय पारी, इंग्लैंड बैकफुट पर

Tags:

aus vs nzAustralia Cricket TeamJosh HazlewoodMitchell StarcNew Zealand Vs AustraliaTim Southee

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT