नई दिल्ली. भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टी20 टीम सीरीज में बड़े इरादों के साथ मैदान में उतरी थी. लेकिन लगातार 3 मुकाबलों में मिली हार ने टीम का आत्मविश्वास हिला दिया. मुश्किल पिचें और भारतीय बल्लेबाजों का आक्रामक खेल कीवी टीम पर भारी पड़ रहा था. जिसके कारण वह तीनों मैच बुरी तरह से हार गए. लगातार दो मैच हारने के बाद टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ा सवाल था, इसलिए कोच और चयनकर्ताओं ने सख्त फैसला लेने का निर्णय किया.
युवा तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क और बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को बाकी दो मैचों से बाहर कर घर भेज दिया गया. दोनों खिलाड़ियों में प्रतिभा तो थी, लेकिन वे अब तक सीरीज में कोई खास असर नहीं छोड़ पाए थे. यह फैसला उनके लिए निराशाजनक जरूर था, मगर टीम के हित को प्राथमिकता दी गई. उनकी जगह अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई. जिमी नीशम, लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में शामिल किया गया. इन खिलाड़ियों के पास बड़े मैचों का अनुभव है और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता भी.
टीम इंडिया 3-0 से आगे
टीम को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी संतुलन और मजबूती प्रदान करेंगे. दूसरी ओर, भारतीय टीम 3-0 की बढ़त के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है. उनके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए वापसी आसान नहीं होगी. लेकिन ये हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है.
चौथा टी20 मैच कब?
एक अच्छा प्रदर्शन पूरी कहानी बदल सकता है. कीवी टीम अब नए जोश और अनुभव के सहारे मैदान में उतरेगी, ताकि सीरीज में वापसी कर सके. अब सबकी नजरें अगले मुकाबले पर हैं, जहां असली परीक्षा होने वाली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टी20 मैच 28 जनवरी को होगा.