संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News(इंडिया न्यूज), Ishan Kishan: वनडे में 210 रन जड़कर रिकॉर्ड बनाने के बावजूद ईशान किशन को श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया। सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या किशन के लिए इंडिया टीम ने दरवाजे बंद कर दिए हैं। आइए इस खबर में हम बताते हैं कि ईशान का नाम टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया।
कोच Gambhir ने क्यों छोड़ा Hardik Pandya का साथ? सामने आई बड़ी वजह
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इशान किशन को टीम में जगह न मिलने के पीछे एक बड़ी वजह उनका सिर्फ आईपीएल में खेलना माना जा रहा है। इसके चलते उन्हें टीम इंडिया की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया था। इशान के साथ श्रेयस अय्यर को भी बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन बाद में अय्यर को शामिल कर लिया गया। वहीं इशान के न चुने जाने के पीछे एक बड़ी वजह टीम में ऋषभ पंत की वापसी मानी जा रही है, जिसमें पंत के अलावा केएल राहुल और संजू सैमसन सीमित ओवरों में विकेटकीपर की भूमिका में इशान से कहीं आगे हैं।
श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे में इन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, बता दें कि इस लिस्ट में ईशान किशन का नाम नहीं है। जानते हैं इनके नाम।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम रहाणे, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान परवीन, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा को शामिल किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.