इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
यूएस ओपन के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच की हार के साथ ही दुनिया के उनका 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया। अगर नोवाक जोकोविच यूएस ओपन का खिताब जीतते तो वह पुरुषों में सबसे अधिक सिंगल्स का ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। अभी वे स्पेन के राफेल नडाल और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के साथ बराबरी पर हैं। तीनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं। इसके साथ ही जोकोविच का कैलेंडर स्लैम बनने का सपना भी टूट गया। जोकोविच ने इससे पहले इस साल आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था। अगर वह यूएस ओपन जीत जाते तो एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाले यानी कैलेंडर स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते। जोकोविच ने इस साल के सभी तीनों ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन, विंबलडन आस्ट्रेलिया ओपन जीत चुके हैं। अगर वे यूएस ओपन को जीत जाते तो आस्ट्रेलिया के रॉड लेवर की बराबरी कर लेते। लेवर ने 1969 और 1962 में भी कैलेंडर स्लैम बनाया था। महिला खिलाड़ियों में आखिरी बार यह उपलब्धि जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ने 1988 में हासिल की थी।
फाइनल में मेदवेदेव ने जोकोविच को लगतार तीनों सेटों में (6-4, 6-4, 6-4) हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, तीसरी बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे 25 वर्षीय मेदवेदेव के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। हालांकि इससे पहले उन्होंने इसी साल उन्हें आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा था।
यह जोकोविच के करियर का ओवरआल 31वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था। जोकोविच को सबसे ज्यादा सफलता आस्ट्रेलियन ओपन में मिली है। उन्होंने अब तक 9 बार आस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता है। उन्होंने सबसे कम खिताब फ्रेंच ओपन में जीते हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…