इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
NZ All Out on 62 in First inning : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम 325 के स्कोर पर आलआउट को गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट 27 रन के स्कोर पर गंवा दिए।
जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम कुछ भी कमाल नहीं कर पाई और 62 रन के स्कोर पर आॅलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटके। वहीं 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने झटके। 2 विकेट अक्षर पटेल और 1 विकेट जयंत यादव ने लिया।
इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 62 रन पर सीमित कर दिया। न्यूजीलैंड को आउट करने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम के 325 रनों को पार पाने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद खराब शुरूआत की। पारी के तीसरे ओवर में पहली गेंद पर सिराज ने विल यंग (4) को कैप्टन कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने टॉम लाथम को 10 के स्कोर पर आउट किया।
अपने अगले ही ओवर में सिराज ने रॉस टेलर (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड का चौथा विकेट डेरिल मिचेल को आउट कर हासिल किया।। 14वें ओवर में अश्विन ने हेनरी निकोल्स (7) को बोल्ड किया। वहीं 5 साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे जयंत यादव ने रचिन रवींद्र (4) का विकेट लिया।
टी-ब्रेक के बाद अश्विन ने एक ही ओवर में टॉम ब्लंडल (8) और टिम साउदी (0) का विकेट लिया। उसके बाद अश्विन ने विल सोमरविले (0) को आउट किया। आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने झटका। अक्षर ने काइल जेमीसन (17) को आउट कर किया।
ईशांत शर्मा के चोटिल होने के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा। वहीं उनकी जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। सिराज ने पारी के तीसरे ओवर में पहली गेंद पर ओपनर बल्लेबाज विल यंग को पवेलियन की राह दिखाई ।
वहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने न्यूजीलैंड के कप्तान टाम लैथम को कैच आउट कर दिया। वहीं सिराज ने अपने अगले ही ओवर की पहली ही गेंद पर रास टेलर को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दे दिया। NZ All Out on 62 in First inning
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी 10 विकेट झटक लिए। इसी के साथ उन्होंने भारतीय पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। इसी टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने चार विकेट गवांए थे।
और ये चारों विकेट एजाज पटेल ने ही झटके थे। वहीं आज एजाज ने छह विकेट लेकर भारतीय टीम को आलआउट कर दिया। वहीं इसी के साथ एजाज भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए। NZ All Out on 62 in First inning
एक तरफ भारतीय पारी के विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरी तरफ ओपनर मयंक अग्रवाल क्रीज पर डटे रहे। मयंक ने 150 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं टेस्ट क्रिकेट में मयंक का ये तीसरा 150 का स्कोर रहा। इनका विकेट भी एजाज पटेल के खाते में ही आया। मयंक एजाज की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे। मैच के पहले दिन मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा।
मयंक के बल्ले से 13 पारियों के बाद यह शतक निकला। वहीं भारत में मयंक का प्रदर्शन शानदार रहा है। मयंक ने भारत में खेले अपने 7 टेस्ट में 2 दोहरे शतक जड़े हैं। मयंक ने भारत में खेले 7 मैचों में 93.37 की औसत से 747 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। NZ All Out on 62 in First inning
Read More : IND vs SA T20 Series Postpone भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज 17 दिसंबर होगी शुरू
Also Read : IND vs NZ 2nd Test 2nd Day Live Score 325 पर आलआउट हुआ भारत एजाज पटेल ने लिए सभी विकेट
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Robbery: कटिहार जिले के सिमरा बगान क्षेत्र में शनिवार की…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस ने नई…
India News (इंडिया न्यूज),UP News : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पहासू में इंडिया न्यूज़…
Liver Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनियों पर ध्यान नहीं…
पत्नी की तरफ से पति पर असभ्य और लालची होने का आरोप लगाया। पत्नी की…