Live
Search
Home > क्रिकेट > विराट कोहली छूटे पीछे, डैरिल मिचेल बने ODI के नंबर 1 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर कौन?

विराट कोहली छूटे पीछे, डैरिल मिचेल बने ODI के नंबर 1 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर कौन?

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने ICC वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिचेल ने 845 रेटिंग के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-21 16:25:21

Mobile Ads 1x1
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने ICC वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में शानदार उछाल लगाते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ दिया है. हालिया सीरीज में लगातार रन बनाने का फायदा मिचेल को मिला, जिससे वह वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 845 हो गई है. जबकि विराट कोहली 795 रेटिंग के साथ नंबर 2 पर हैं. तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं जिनके 764 रेटिंग्स हैं. 

भारत के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज मिचेल के लिए यादगार रही. तीन मैचों में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 352 रन जुटाए और दो शतक जड़कर अपनी क्लास साबित की. हर मैच में दबाव के बीच खेली गई उनकी पारियों ने ICC रैंकिंग की तस्वीर ही बदल दी. मिचेल के इस शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को भी बड़ा फायदा मिला और टीम ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की. वहीं, विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहने के बावजूद रैंकिंग में उन्हें एक पायदान नीचे आना पड़ा.

टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं डेरिल मिचेल

ICC की ताज़ा अपडेट के मुताबिक, यह उपलब्धि डेरिल मिचेल के करियर की सबसे बड़ी कामयाबियों में से एक मानी जा रही है. निरंतरता और बड़े मैचों में रन बनाने की क्षमता ने उन्हें मौजूदा दौर के सबसे प्रभावशाली वनडे बल्लेबाज़ों में शामिल कर दिया है. डेरिल अब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खेलते आएंगे जो कि 21 जनवरी से शुरू हो रही है. देखना दिलचस्प होगा कि वह भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यजीलैंड की टीम:  टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डैरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, क्रिस्टियन क्लार्क, जकारी फाउल्केस

MORE NEWS

Post: विराट कोहली छूटे पीछे, डैरिल मिचेल बने ODI के नंबर 1 बल्लेबाज, तीसरे नंबर पर कौन?