ADVERTISEMENT
होम / खेल / नोएडा पहुंचे किवी खिलाड़ी पर टीम इंडिया से नहीं है मुकाबला, जानें किससे भिड़ेगी न्यूजीलैंड की टीम

नोएडा पहुंचे किवी खिलाड़ी पर टीम इंडिया से नहीं है मुकाबला, जानें किससे भिड़ेगी न्यूजीलैंड की टीम

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : September 6, 2024, 1:03 pm IST
ADVERTISEMENT
नोएडा पहुंचे किवी खिलाड़ी पर टीम इंडिया से नहीं है मुकाबला, जानें किससे भिड़ेगी न्यूजीलैंड की टीम

NZ vs AFG

India News (इंडिया न्यूज), NZ vs AFG Test Match 2024: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंत गई है। टिम साउदी की कप्तानी में यह टीम ग्रेटर नोएडा में एक टेस्ट मुकाबला खेलने आई है, पर आखिरकार यह क्या मामला है कि कीवी टीम भारत में आकर भारतीय टीम से नहीं खेलेगी। असल में कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नोएडा, कानपुर और लखनऊ को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड घोषित किया था और अब नोएडा में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, भारत से नहीं बल्कि अफगानिस्तानी टीम से खेलने यहां आई है।

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कब होगा मैच

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद मजबूत टीम उतारी है। टिम के कप्तान साउदी के अलावा डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र और टॉम लाथम भी इस लिस्ट का हिस्सा बनेंगे।

Paris Paralympics 2024: भारत की झोली में आज आ सकते हैं कई मेडल, जानें किन-किन खेलों से है भारत को उम्मीद

WTC टेबल में किस स्थान पर है न्यूजीलैंड

अफगानिस्तान के विरुद्ध यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड को श्रीलंका के टेस्ट मुकाबले की तैयारी में सहयोग करेगा। एक तरफ न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच 9 सितंबर यानी सोमवार से शुरू होगा। जिसके बाद कीवी टीम 18 सितंबर से श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत करेगी। श्रीलंका के विरुध सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा भी होगी।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की कौन सी टीम किस नंबर पर

आपको बता दे कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा। इसके बाद कीवी टीम का सामना टीम इंडिया से होगा। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए इसलिए भी काफी अहम होगी क्योंकि इसे जीतकर टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह काफी आसान हो जाएगी।

अपने पैरों पर ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे Vinod Kambli, जानें अब कैसी है भारतीय क्रिकेटर की तबियत

Tags:

Afghanistan cricket teamKane Williamsonnew zealand cricket teamNew Zealand vs AfghanistanNZ VS AFG

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT