ADVERTISEMENT
होम / खेल / वॉशरूम के पानी से बना…, BCCI के स्टेडियम की हरकत से पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार

वॉशरूम के पानी से बना…, BCCI के स्टेडियम की हरकत से पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : September 10, 2024, 5:34 pm IST
ADVERTISEMENT
वॉशरूम के पानी से बना…, BCCI के स्टेडियम की हरकत से पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार

NZ vs AFG Test Stadium: BCCI के स्टेडियम की हरकत से पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार

India News (इंडिया न्यूज), NZ vs AFG Test Stadium: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच नोएडा स्टेडियम में टेस्ट मुकाबला ग्रेटर खेला जाना है। लेकिन अब मैदान की खराब हालत पूरे क्रिकेट जगत में उजागर हो गई है। रात भर में हुई बारिश के कारण मैदान खस्ता हालत में है और विश्व स्तरीय सुविधाओं की भारी कमी महसूस की गई है। अब खानपान की सुविधाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। एक नई तस्वीर में देखा जा सकता है कि रसोइया वॉशरूम से पतीले में पानी भर रहा है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में पूरा ग्राउंड स्टाफ अपने-अपने काम में व्यस्त है।

एसीबी ने कहा हम यहां दोबारा नहीं आना चाहेंगे

एक तरफ स्टेडियम को सुखाना ग्राउंड स्टाफ के लिए बड़ी समस्या बन गई है। वहीं दूसरी तरफ कुक वॉशरूम के वॉश बेसिन में बर्तन धोते और वहीं से बर्तनों में पानी भरकर खाना बनाते पकड़े गए। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) पहले ही मैदान की सुविधाओं पर आपत्ति जता चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबीक एसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि यहां सुविधाओं जैसी कोई चीज नहीं है। हम यहां दोबारा नहीं आना चाहेंगे। इसके बजाय हम लखनऊ के मैदान को प्राथमिकता देंगे। एसीबी के अधिकारी ने यह भी कहा कि मैदान में आम सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। यहां प्रबंधन जैसी कोई चीज नहीं है और खिलाड़ी भी सुविधाओं से खुश नहीं हैं।

कभी गुरुद्वारे में काटी रात, आज करोड़ों की संपत्ति का मालिक है यह खिलाड़ी; मौत को भी दे चुका है चकमा

खेल का दूसरा दिन भी हुआ रद्द

उत्तर भारत में करीब 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा का मैदान पानी से भर गया है। मैदान गीला होने की वजह से पहले दिन खेल नहीं हो सका था। यहां तक ​​कि टॉस भी नहीं हो पाया। दूसरे दिन से एक रात पहले फिर से भारी बारिश हुई, लेकिन ग्राउंड स्टाफ दूसरे दिन भी पिच और मैदान को सुखाने में असमर्थ नजर आया। इस वजह से दूसरे दिन का खेल भी रद्द घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि अब तक मुकाबले का टॉस भी नहीं हो पाया है।

क्रिकेट की दुनिया के ये 5 स्टार्स विदेशी हसीनाओं पर हार बैठे दिल, जानें कौन हैं उनकी गर्लफ्रेंड्स?

Tags:

Cricket NewsIndia News Sportsindianewslatest india newsNew Zealand vs AfghanistanNewsindiaNZ VS AFGtoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT