दिल्ली (Venkatesh Prasad On Akash Chopra): केएल राहुल की खरीब फार्म ने भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा एक बार फिर आमने-सामने कर दिया है। बता दें कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा का बीच विवाद देखने को मिला था। गौरतलब है पिछले तीन दिनों से दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस जारी है। अब वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा पर हमला बोला है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आकाश चोपड़ा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने यू-ट्यब चैनल पर एजेंडाधारी कहा है।

  • आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखी ये बात
  • वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा को जवाब में लिखी ये बात

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखी ये बात

बता दें वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट कर लिखा है कि मैं किसी खिलाड़ी के खिलाफ एजेंडा नहीं चला रहा हूं। किसी खिलाड़ी पर सोच अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट पर आकाश चोपड़ा ने रिप्लाई किया। आकाश चोपड़ा ने लिखा कि वेंकी भाई शायद ट्रांसलेशन की वजह से समझने में परेशानी हो रही है। आप यहां हैं, मैं यू-ट्यब चैनल पर हूं। आकाश चोपड़ा आगे कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि आप मेरे साथ वीडियो चैट करें, सोच अलग-अलग होना अच्छी बात है, लेकिन हम सही तरीके से बहस कर सकते हैं।

वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा को जवाब में लिखी ये बात

आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि नहीं आकाश ट्रांसलेशन में कुछ खामी नहीं है, लेकिन आपने 12 मिनट के वीडियो में मुझे एजेंडाधारी कहा है, क्योंकि मेरी राय से आप इत्तेफाक नहीं रखते। मैंने अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश की, लेकिन अब इस विषय पर आपसे अधिक बातें नहीं करना चाहता हूं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली और नागपुर टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल पर सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई।

ये भी पढ़ें – Raipur Murder: निकाह के दो दिन बाद दूल्हे ने ले ली दुलहन की जान, फिर की खुदकुशी जानें क्या है पूरा मामला