इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
PAK-W vs BAN-W Women’s World Cup : न्यूजीलैंड के हैमिल्टन के सेडन पार्क में विमेंस वर्ल्ड कप के मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 9 रनों से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। आपको बता दें कि यह बांग्लादेश की टूनार्मेंट में पहली जीत है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 7 विकेट पर 234 रनो का लक्ष्य दिया । वहीं जवाब में पाकिस्तान 50 ओवर में केवल 225 रन ही बना सकी और 9 रनों से हार गई। (Pakistan vs Bangladesh Highlights)
मालूम हो कि विमेंस वर्ल्ड कप में पहली बार बांग्लादेश की टीम ने भाग लिया है। अब तक लीग में खेले मैचों में हार हुई थी। पहले मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका ने 32 रन से और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से बांग्लादेश को शिकस्त दी थी। लेकिन अब बांग्लादेश ने तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला जीत लिया है।
बांग्लादेश का वनडे ये बड़ा स्कोर है, जी हां, बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 234 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी की शुरुआत में बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं थी। पहला विकेट 37 रन पर 8.5 ओवर में ही गिर गया। वहीं शरमीन अख्तर ने फ्रगाना हक के साथ पारी को संभाला। वहीं शरमीन ने 44 गेंदें खेली और 55 रन बनाए। कप्तान निगर सुल्ताना ने 64 गेंदों पर 46 स्कोर बनाकर टीम का स्कोर 234 रन तक पहुंचाया और जीत हासिल की।
Also Read : Second Test : पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर 86/6
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.