Pakistan Squad For T20 World Cup: 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है. इसके मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में बाबर आजम, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को टीम में जगह नहीं दी गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तानी टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी, जिन्होंने पिछले साल एशिया कप में भी कप्तानी की थी. पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी टीम का एलान किया है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 25 जनवरी को सुबह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित किया गया. इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और मेंस नेशनल सिलेक्शन कमेटी के सदस्य आकिब जावेद, पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन मौजूद थे। जानें किन खिलाड़ियों को पाकिस्तान की स्क्वाड में जगह मिली…
रऊफ-रिजवान की हुई छुट्टी
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद रिजवान और अनुभवी गेंदबाज हारिस रऊफ को मौका नहीं दिया गया है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे, जिन्हें लंबे समय से स्लो बैटिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा था. हाल ही में बाबर आजम पहली बार बिग बैश लीग (BBL) में खेलने गए, जहां पर उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए बाबर आजम के बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए. इसके अलावा जिन मुकाबलों में बाबर ने रन बनाए, उसमें घटिया स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप
पाकिस्तान की टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही कुछ नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. कप्तान सलमान अली आगा से लेकर फहीम अशरफ, ख्वाजा नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारिक जैसे खिलाड़ी पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे. वहीं, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, नसीम शाह, फखर जमां जैसे अनुभवी खिलाड़ी पहले भी टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं.अनुभवी खिलाड़ी पहले भी टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान का शेड्यूल
- 7 फरवरी- पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड (कोलंबो)
- 10 फरवरी- पाकिस्तान बनाम अमेरिका (कोलंबो)
- 15 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
- 18 फरवरी- पाकिस्तान बनाम नामीबिया (कोलंबो)
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक.