18
Pak vs SL T20 Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान किया है. PCB ने कप्तान सलमान अली आगा की अगुवाई में 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. पाकिस्तान टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जहां पर वह 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इन तीनों मुकाबलों में सलमान आगा पाकिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे. हैरानी वाली बात यह है कि पाकिस्तान की इस टी20 स्क्वाड में कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इनमें बल्लेबाज बाबर आजम, पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के नाम शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि बाबर, अफरीदी और रऊफ बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें चयन से बाहर रखा गया है. हालांकि इसी लीग में खेल रहे एक स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या बाबर आजम, रिजवान, अफरीदी और हारिस रऊफ अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे.
शादाब खान की टीम में वापसी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में ऑलराउंडर शादाब खान को शामिल किया गया है. 27 साल के शादाब खान ने इस साल कंधे की सर्जरी कराई थी. इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे थे, हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं. फिलहाल वह सिडनी थंडर के लिए बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं. PCB ने शादाब खान पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है. इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ और नए कॉम्बिनेशन अपनाएगी.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम जनवरी के पहले हफ्ते में श्रीलंका के लिए रवाना होगी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 7, 9 और 11 जनवरी टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (RDICS) में खेले जाएंगे.
बाबर आजम का खराब प्रदर्शन जारी
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम अपना खराब फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं. उनका खराब प्रदर्शन लंबे समय से जारी है. बाबर ने BBL में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलते हुए 110 के स्ट्राइक रेट से 4 मैचों में सिर्फ 71 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस साल में बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें 114.44 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 206 रन बना सके.
शाहीन अफरीदी भी बेअसर
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. मौजूदा समय में अफरीदी बीबीएल में खेल रहे हैं, जहां पर वो ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा हैं. अभी तक अफरीदी ने BBL में सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं, जबकि खूब रन लुटाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक.