संबंधित खबरें
रिंकू सिंह के करोड़ों के घर में क्यों नहीं रहना चाहते उनके माता-पिता? 'शॉकिंग' वजह जान रह जाएंगे हैरान
विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज जो न कर पाए, वो 22 साल के इस भारतीय ने कर दिखाया, न टूट पाने वाले रिकॉर्ड को किया अपने नाम!
शमी और बुमराह को छोड़, भारत के इस गेंदबाज को ICC ने दिया बड़ा तोहफा, साल भर से मचा रखा है मैदान पर गदर
डेविस कप 2024: भारत का घरेलू मुकाबला बनेगा युवा खिलाड़ियों के लिए खेल का सशक्त मंच
रुबिना फ्रांसिस की कहानी: मानसिक दृढ़ता और मेहनत से अर्जुन पुरस्कार तक का सफर
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयान बेल ने दुबई कैपिटल्स की जीत पर दी अहम प्रतिक्रिया
India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Cricketer Ahmed Shehzad : पड़ोसी देश पाकिस्तान से आए दिन अजीबो-गरीब खबरे सामने आती रहती हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आपको समझ नहीं आएगा की हंसे या फिर सिर पकड़े। असल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपने सीनियर खिलाड़ियों पर ये आरोप लगाया है कि उनके ‘गुड लुकिंग’ होने की वजह से उन्हें टारगेट किया गया। बता दें कि शहजाद को लुक के मामले में विराट कोहली से भी जोड़ा जाता था। पाकिस्तानी ऐसा मानते हैं कि शहजाद के अंदर विराट कोहली की झलक है।
शमी और बुमराह को छोड़, भारत के इस गेंदबाज को ICC ने दिया बड़ा तोहफा, साल भर से मचा रखा है मैदान पर गदर
टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज अहमद शहजाद ने कहा कि अच्छे लुक की वजह से सीनियर खिलाड़ी उन्हें टारगेट करते थे। लेकिन शहजाद ने किसी भी सीनियर खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। आगे उन्होंने बताया कि उनके अलावा टीम में बाकी क्रिकेटरों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा है।
Ahmed Shehzad 🗣️:-
“Being good-looking has cost me a lot. In our field, if you look good, know how to dress, and speak well, senior and former players start getting jealous”#AhmadShahzad #PakistanCricket pic.twitter.com/cjEOQElrU5
— DoctorofCricket (@CriccDoctor) January 24, 2025
अहमद अली बट के साथ पोडकास्ट में अहमद शहजाद ने इस बात का खुलासा किया है। शहजाद ने आगे कहा कि, अच्छा दिखने के कारण मुझे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हमारी फील्ड में, अगर आप अच्छे दिखते हैं, जानते हैं कि कैसे ड्रेसिंग करनी है और अच्छा बोलते हैं, तो कुछ लोग आपसे नाराज होने लगते हैं।
पोडकास्ट में आगे शहजाद ने कहा कि, मैं पाकिस्तान टीम में ही टारगेट पर रहा हूं। मैं यहां खुद को डिफेंड नहीं कर रहा, लेकिन बाकियों ने भी इस समस्या का सामना किया है। अगर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ती है और लोग आपकी सरहाना करते हैं, तो यह कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए स्वीकार करना मुश्किल होता है। उन्होंने बताया कि कैसे वह छोटी जगह से आए और उन्होंने खुद के ऊपर काम किया। शहजाद ने कहा, “हम छोटी जगहों से आते हैं। मैं अनारकली, लाहौर में रहते हैं और जब मुझे पहचान मिली, मैंने खुद को ग्रूम करने पर काम किया और अपनी पर्सनालिटी बेहतर बनाने पर काम किया। लेकिन इससे पाकिस्तान के अंदर भी काफी दिक्कतें पैदा हो गईं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.