India News (इंडिया न्यूज), Asian Games 2023: इस समय एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के मैच में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ जहां एक ओर संघर्ष कर रही है। वहीं, दूसरी ओर एशियन गेम्स पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। एक समय क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस कयास लगा रहे थे कि एशियन गेम्स के फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए भारत और पाक के बीच के का महामुकाबला हो सकता है। हालांकि, अफगानिस्तान ने पाक की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उसे चार विकेट से मात दे दी है।
एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की ओर से ओमार युसूफ ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और कोई साझेदारी नहीं बना सके। जिसकी वजह से पा टीम 20 ओवरों में 115 रन ही बना सकी। अफगान की ओर से फरीद अहमद ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
छोटे लक्ष्य की पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, नूर अली जादरान के एक ओर थामे रहने के चलते अफगान ने छोटे लक्ष्य को हासिल कर लिया। नूर अली ने टीम को ओर से सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान गुलबदीन नायब ने 16 गेंद पर 29 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच को फिनिश किया। जिसके चलते अफगान टीम ने 17.5 ओवर्स में चार विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अब अफगान टीम का मुकाबला एशियन गेम्स के फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम से होगा। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी।
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…