Live
Search
Home > क्रिकेट > पाक में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी को मिला बकरा? वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई

पाक में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी को मिला बकरा? वीडियो वायरल, जानें क्या है सच्चाई

Pakistani Player Viral Video Fact Check: एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को “मैन ऑफ़ द मैच” के लिए एक बकरा और 2 kg तेल दिया गया. तो चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो का सच?

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 21, 2025 08:26:00 IST

Fact Check: भारत में पाकिस्तान से जुड़ी चीजें बहुत तेज़ी से वायरल होती हैं. आज पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया. इस वीडियो में प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिलने पर ट्रॉफी की जगह एक बकरा और तेल की बोतल दी गई.इंटरनेट पर ये वीडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि क्या ऐसा सच में हुआ है.

क्या पाकिस्तानी खिलाड़ी को बकरा दिया गया था?

सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में, पाकिस्तानी जर्सी पहने एक क्रिकेटर प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड लेने आता है. उसे इनाम के तौर पर एक बकरा दिया गया, जिसे उसके सामने रखा गया। उसे तेल की दो बोतलें भी दी गईं. पोस्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने पर ऐसा ही अवॉर्ड दिया जाता है. हालांकि जांच में  पाया गया कि वीडियो नकली है और इसे AI का इस्तेमाल करके बनाया गया था.

फैक्ट-चेक में बड़ा खुलासा 

फैक्ट-चेक से पता चलता है कि क्लिप एडिटेड और गुमराह करने वाली है. “बकरा और तेल” इनाम किसी ऑफिशियल अवॉर्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं था और सर्कुलेट हो रहे फुटेज को वायरल होने के लिए बदल दिया गया. कई आउटलेट्स की कवरेज ने इस दावे का पता लगाया है और पाया है कि यह ऑनलाइन एंगेजमेंट के लिए बनाया गया था.

देखेें वायरल वीडियो

लोग वीडियो को क्यों मान रहे हैं सच? 

हालांकि, कई लोग इस वीडियो को सच मान रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का स्टैंडर्ड काफी गिर गया है. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खिलाड़ियों को अजीबोगरीब चीजें गिफ्ट में मिली हैं. कराची किंग्स के लिए खेलते हुए जेम्स विंस ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी और इसके लिए उन्हें गिफ्ट में हेयर ड्रायर दिया गया था. एक और खिलाड़ी को ट्रिमर भी गिफ्ट किया गया था. इसलिए, कई लोग इस वीडियो को सच मान रहे थे. हालांकि, यह वायरल वीडियो AI का इस्तेमाल करके बनाया गया था.

MORE NEWS