Pakistan Super League 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नकल करना शुरू कर दिया है. सोमवार को PCB ने पाकिस्तान सुपर लीग में कई बड़े बदलावों का एलान किया. PSL टूर्नामेंट के 11वें एडिशन से पहले खिलाड़ियों की भर्ती के लिए ऑक्शन सिस्टम अपनाया जाएगा. इससे ड्राफ्ट फॉर्मेट खत्म हो जाएगा, जो 2016 में लीग के शुरू होने से लागू था. इसका मतलब है कि PSL में पहली बार प्लेयर्स ऑक्शन (PSL Auction) होने वाला है.
इसके अलावा PCB ने PSL में प्लेयर्स ऑक्शन के लिए फ्रेंचाइजी टीमों का बजट भी बढ़ा दिया है. अब फ्रेंचाइजी का बजट 13 लाख अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 16 लाख अमेरिकी डॉलर कर दिया है। 16 लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 14.6 करोड़ रुपये है. यह IPL के मुकाबले काफी कम है. बता दें कि IPL में फ्रेंचाइजी टीमों का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का होता है. वहीं, 14.6 करोड़ रुपये से ज्यादा महंगे तो IPL में खिलाड़ी बिक जाते हैं. दिलचस्प बात यह है भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या PSL में टीमों का पर्स से ज्यादा कीमत की घड़ी पहनते हैं.
PSL ऑक्शन के नए नियम
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के नए नियमों के अनुसार, हर फ्रेंचाइजी को सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इसमें हर कैटेगरी का खिलाड़ी शामिल होगा. इससे पहले हर फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में आठ खिलाड़ियों को रखने की इजाजत थी, जिसमें एक मेंटर, एक ब्रांड एंबेसडर शामिल था. साथ ही फ्रेंचाइजी के पास राइट टू मैच (RTM) विकल्प भी था, जो उन्हें ड्राफ्ट के दौरान नौवें खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति देता था। हालांकि अब बोर्ड ने मेंटर, ब्रांड एंबेसडर और राइट टू मैच की नियुक्ति को खत्म कर दिया है.
PSL में खेलेंगी 2 नई टीमें
इस बार पाकिस्तान सुपर लीग में 2 नई टीमें खेलती नजर आएंगी. इनमें हैदराबाद और सियालकोट शामिल हैं. PSL के सीईओ सलमान नसीर ने बताया कि नीलामी से पहले हैदराबाद और सियालकोट, दोनों नई टीमों को उपलब्ध खिलाड़ियों के पूल से 4-4 खिलाड़ियों का चुनने का मौका दिया जाएगा. हर फ्रेंचाइजी को एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी को सीधे तौर पर साइन करने की इजाजत होगी, जो PSL-10 में नहीं खेला था.
IPL को टक्कर देना चाहता है पाकिस्तान
PSL का 11वां एडिशन 26 मार्च से शुरू होने वाला है. इस नए सीजन के लिए मेजबान स्थलों की लिस्ट में फैसलाबाद को भी शामिल किया गया है. बता दें कि पाकिस्तान बोर्ड अपनी लीग को IPL की तरह बनाना चाहता था, लेकिन यह उनके लिए लगभग नामुमकिन है. पाकिस्तान सुपर लीग में एक टीम का जितना पर्स है, उससे ज्यादा महंगे खिलाड़ी IPL में बिकते हैं.