India News (इंडिया न्यूज़), पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। मेजबान श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गाले में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की टीम 5.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 18 रन ही बना सकी थी कि बारिश शुरू हो गई। फिलहाल बारिश बंद हो चुकी है, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से खेल शुरू होने में देरी हो रही है। पाकिस्तान की पारी का पहला ओवर लेकर आए शाहिद अफरीदी ने तीसरी गेंद पर ही निशान मदुश्का को कैच आउट कराकर श्रीलंका को पहला झटका दिया है। इसके साथ ही शाहिद अफरीदी ने अपने टेस्ट करियर के 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले 18वें गेंदबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले 17 और गेंदबाजों ने यह माइलस्टोन छुआ है। पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम उन्होंने अपने करियर में 414 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। अफरीदी को पाकिस्तानी फैंस वसीम अकरम के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखते हैं। हालांकि उसके लिए उन्हें अभी काफी मेहनत करनी होगी। 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक साल के लंबे इंतजार के बाद गाले से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। जुलाई 2022 में इसी मैदान पर अफरीदी को घुटने में चोट लग गई थी। चोट से उबरने के लिए उन्हें काफी समय लगा है। आखिरी टेस्ट मुकाबले में अफरीदी ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में 7 ओवर फेंकने बाद वह चोटिल हो गए थे। एक साल बाद उन्होंने फिर से टेस्ट क्रिकेट में शानदार कमबैक किया है।
शाहीन अफरीदी के टेस्ट करियर की बात करें तो अभी तक उन्होंने कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 43* पारियों में उन्होंने 100 विकेट पूरे किए हैं। इस दौरान उनका औसत 24.73 रहा है। वह 4 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 6 विकेट है।
इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक मैच खेलने के लिए भारत आने की पुष्टि नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी औपचारिक अनुमति मिल जाएगी। पाकिस्तान का मजबूत पक्ष हमेशा ही गेंदबाजी को माना जाता है और शाहीन अफरीदी टीम के मुख्य गेंदबाज हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उन्हें भारत के खिलाफ पाकिस्तान सबसे बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना अभी से बना रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…