Live
Search
Home > क्रिकेट > पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे पर आरोप, नौकरानी को फॉर्म हाउस पर बुलाया, फिर की जबरदस्ती

पाकिस्तानी क्रिकेटर के बेटे पर आरोप, नौकरानी को फॉर्म हाउस पर बुलाया, फिर की जबरदस्ती

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल कादिर के बेटे सलमान कादिर को घरेलू कर्मचारी के यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया, जानिए क्या है पूरा मामला.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 25, 2026 16:10:39 IST

Mobile Ads 1x1

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) के बेटे सलमान कादिर को यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले ने क्रिकेट जगत के साथ-साथ आम लोगों के बीच भी हलचल मचा दी है. सलमान पर यह आरोप है कि उसने अपनी नौकरानी के साथ जबरन गलत करने की कोशिश की है.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक नौकरानी ने आरोप लगाया है कि उसे काम के बहाने सलमान कादिर ने अपने फार्महाउस पर बुलाया. महिला का कहना है कि वहां उसके साथ जबरन गलत व्यवहार किया गया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि आरोप सामने आने के बाद सलमान कादिर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मामले की सच्चाई जानने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है.

salman qadir

अब्दुल की छवि पर पड़ेगा प्रभाव

सलमान कादिर की उम्र करीब 41 वर्ष है और उन्होंने पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट खेला है. हालांकि, वे अपने पिता की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बना सके. उनके पिता अब्दुल कादिर पाकिस्तान के महान लेग-स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते थे और उन्होंने देश के लिए कई यादगार मैच खेले थे. अगर सलमान इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो बेशक पूर्व दिग्गज अब्दुल कादिर की इमेज पर इंटरनेशनल स्तर पर प्रभाव पड़ सकेगा.

मामले की जांच जारी

फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. आरोपी या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है. नौकरानी के साथ सच में ऐसा करने की कोशिश की गई या फिर वह झूठ बोल रही है.

MORE NEWS