संबंधित खबरें
Nitish Kumar Reddy के शतक ने तबाह कर दिया इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक तो जिता चुका है वर्ल्डकप
घाटी में क्रिकेट के नए युग की होगी शुरुआत, युवाओं के सपने होंगे पूरे
बेवकूफ नहीं है Rishabh Pant, गवास्कर भूल गए उनके बनाए धुआंधार रिकॉर्ड? कंगारुओं के बस का नहीं ये सब
Rishabh Pant की गलती देख कंट्रोल खो बैठे गवास्कर, मर्यादा तोड़ खिलाड़ी को 3 बार कह दी ऐसी चुभने वाली बात, वीडियो पर मौज ले रहे लोग
नीतीश रेड्डी की सेंचुरी चटकते ही फफक पड़े पिता, आसुओं के आगे 80 हजार दर्शकों की चीखें पड़ी फीकी, रुला देगा वीडियो
Rishabh Pant निकले 'बेवकूफ'…अब ये खिलाड़ी कंगारुओं को घर में घुसकर धोएगा, तोड़ेगा 'यूनिवर्स बॉस' भयंकर रिकॉर्ड?
India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार (8 जुलाई) को दिग्गज शूटर गगन नारंग को भारतीय टीम का शेफ-डी-मिशन नियुक्त किया है। गगन नारंग लंदन ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता थे और उन्होंने शेफ-डी-मिशन के तौर पर मैरी कॉम की जगह ली है। शेफ-डी-मिशन का मतलब है कि गगन नारंग अब भारतीय टीम की अगुआई करेंगे। इसके साथ ही ध्वजवाहकों की भी घोषणा कर दी गई है। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में महिला ध्वजवाहक होंगी। वहीं पुरुषों में टेबल टेनिस के दिग्गज ए शरत कमल को यह जिम्मेदारी संभालेंगे। दरअसल, मैरी कॉम को पहले शेफ-डी-मिशन पद के लिए चुना गया था। लेकिन इस साल अप्रैल में मैरी कॉम ने किसी कारण से यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था।
बता दें कि मैरी कॉम के इंकार के बाद आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने बयान जारी कर कहा कि मैं भारतीय टीम की अगुआई के लिए ओलंपिक पदक विजेता एथलीट की तलाश में थी। मुझे लगता है कि गगन नारंग मैरी कॉम का सबसे बेहतर विकल्प हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि उद्घाटन समारोह में पीवी सिंधु और ए शरत कमल भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। दरअसल, पेरिस ओलंपिक खेल 26 जुलाई से शुरू होंगे और 11 अगस्त को समाप्त होंगे। वहीं इन खेलों में 196 देशों के 10 हजार से अधिक एथलीट भाग लेंगे। इस बार ओलंपिक में 28 खेल वही होंगे, जो 2016 और 2020 के खेलों में भी शामिल थे। लेकिन स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग के रूप में कुछ नए खेल ओलंपिक में पदार्पण करेंगे।
Rohit Sharma: अभिषेक शर्मा लेंगे रोहित शर्मा की जगह! दोनों के इस रिकॉर्ड के बीच है खास नाता
बता दें कि अब तक भारत के कुल 125 एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। ओलंपिक खेलों के इतिहास में यह भारत का सबसे बड़ा दल होगा। इनमें भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं, जिन्होंने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। अब तक भारतीय एथलीट निशानेबाजी, एथलेटिक्स, कुश्ती, मुक्केबाजी, तीरंदाजी, नौकायन, टेबल टेनिस और बैडमिंटन सहित 16 खेलों में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार हो चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.