संबंधित खबरें
IND vs AUS 4th Test: किसे रास नहीं आई हिंदी? Ravindra Jadeja की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जमकर बवाल!
'कैप्टन कूल' ने किया अन कूल काम, भड़क गई सरकार, अब भुगतना पड़ेगा ऐसा अंजाम
विराट कोहली नहीं बल्कि यह घातक ऑलराउंडर होगा RCB का अगला कप्तान! ऐसे हुआ चौंकाने वाला फैसला
लड़की बनने के बाद कैसे तबाह हुई इस क्रिकेटर की जिंदगी? घरवालों ने निकाला फिर सिस्टम ने किया ऐसा हाल
भारत के विश्व विजेता क्रिकेटर के खिलाफ निकला अरेस्ट वारेंट, हुआ फरार! बड़े घोटाले में जाना पड़ेगा जेल?
'रो रहे थे विराट…' इस बॉलीवुड एक्टर ने पॉडकास्ट में किया बड़ा खुलासा, बंद कमरे में क्या कर रहे थे कोहली?
India News (इंडिया न्यूज), Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन रविवार (11 अगस्त) को समापन समारोह के साथ हो गया। भारत ने इस बार ओलंपिक में छह पदक जीतने के साथ पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा। वहीं चीन 40 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा और दूसरे स्थान पर रहे अमेरिका ने 39 पदक जीते। पदकों के मामले में इन सभी देशों को टक्कर देने वाला एक कॉलेज भी है। इस एक कॉलेज के 66 खिलाड़ियों ने पदक जीते। जिसमें 23 स्वर्ण पदक भी शामिल है।
बता दें कि, नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक्स एसोसिएशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह ओलंपिक पदक विजेता बनाने वाली मशीन है। टीम के स्वर्ण और पदक संख्या के हिसाब से वह पदक तालिका में तीसरे स्थान पर होता। इस कॉलेज की वेबसाइट के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में उसके 1000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें से 400 ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया। इनमें से 406 ने तैराकी में, 150 ने बास्केटबॉल में हिस्सा लिया। इस कॉलेज ने न सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि जमैका, सेंट लूसिया, डोमिनिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के लिए भी मेडल जीते हैं। सेंट लूसिया के लिए पहला गोल्ड जीतने वाले अल्फ्रेड भी इसी कॉलेज का हिस्सा हैं। उन्होंने 100 मीटर में यह गोल्ड मेडल जीता था।
From the NCAA to Paris, the Olympics are HERE! 🔥#OlympiansMadeHere | https://t.co/N5IEuM6MmL pic.twitter.com/8mYp5ZQDPT
— NCAA (@NCAA) July 26, 2024
दरअसलम एनसीएए सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोच भी तैयार कर रहा है। ये कोच कई देशों के लिए मेडलिस्ट तैयार कर रहे हैं। मार्चैंड इसका उदाहरण हैं। मार्चैंड ने इन खेलों में एक ही रात में तीन अलग-अलग तैराकी स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने हर रेस में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाए। यह सब एनसीएए कोच बॉब बोमैन की वजह से है। बोमैन ने दुनिया को माइकल फेल्प्स जैसा खिलाड़ी दिया।
बता दें कि, रविवार दोपहर तक चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल जीते। यह 91 मेडल के साथ पहले स्थान पर है। अमेरिका ने 39 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीते। यह देश 125 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है। जापान ने 20 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य पदक जीते। यह देश 45 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने 18 स्वर्ण, 19 रजत और 16 कांस्य पदक जीते। उनके नाम कुल 53 पदक हैं।
‘तारक मेहता’ का जबरा फैन है ये ओलंपिक स्टार, शो को लेकर कही ये बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.