India News (इंडिया न्यूज), Neeraj Chopra Net Worth: नीरज चोपड़ा ने भारत को ओलंपिक खेलों में रजत पदक दिलाया हैं। भारतीय भाला फेंक के सबसे बड़े सितारे नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में रजत पदक अपने नाम किया। करोड़ों देशवासियों की नजर भारत के इस ‘गोल्डन ब्वॉय’ पर है। जिसको नीरज चोपड़ा ने पूरा किया। लेकिन नीरज चोपड़ा को यहां तक पहुचने में काफी मेहनत करना पड़ा है। पिछले 4 सालों में नीरज की नेटवर्थ में काफी इजाफा हुआ है और वे देश के सबसे अमीर एथलीटों में से एक बन गए हैं। आइए जानते हैं गोल्डन ब्वॉय के नेट वर्थ के बारे में…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2024 तक नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ 4.5 मिलियन डॉलर (करीब 37.6 करोड़ रुपये) थी। नीरज सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करते हैं। नीरज लिम्का, नाइकी, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, अंडर आर्मर, ब्रिटानिया, गेटाओरेड, बायजू, एवरेडी, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस, मोबिल इंडिया, ओमेगा, सैमसंग जैसी कई बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन करते नजर आते हैं।
Vinesh Phogat को मिलेगा गोल्ड मेडल! रेसलर को लेकर आया बड़ा फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज को हर महीने 30 लाख रुपये यानी हर साल 4 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी मिलती है। यह भी कहा जा रहा है कि ब्रांड एंडोर्समेंट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर हैं।
टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें कई कैश रिवॉर्ड भी मिले थे। हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये, भारतीय रेलवे ने 3 करोड़ रुपये, पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपये, बायजू ने 2 करोड़ रुपये, बीसीसीआई ने 1 करोड़ रुपये और चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये दिए।
नीरज चोपड़ा को कारों का बहुत ही ज्यादा शौकिन है। उन्हें महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा XUV700 भी गिफ्ट की थी। इसके अलावा उनके पास कई और भी महंगी कार है। उनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी, टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा थार जैसी महंगी और शानदार कारें शामिल हैं। हरियाणा के पानीपत में उनका आलीशान तीन मंजिला घर है।
‘वह रजत पदक की हकदार…’, Vinesh Phogat को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ऊर्जा…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा ने आधुनिकता की ओर एक बड़ा कदम…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में उस वक्त हलचल…
India News (इंडिया न्यूज),Hybrid mode implemented for schools: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का…
India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति की नई इबारत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: दौसा की सियासत में कांग्रेस ने एक बार फिर…