ADVERTISEMENT
होम / खेल / Paris Paralympic: सात महीने की प्रेगनेंट और पैरालंपिक में महिला खिलाड़ी ने किया कमाल, हर तरफ हो रही चर्चा

Paris Paralympic: सात महीने की प्रेगनेंट और पैरालंपिक में महिला खिलाड़ी ने किया कमाल, हर तरफ हो रही चर्चा

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : September 2, 2024, 2:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Paris Paralympic: सात महीने की प्रेगनेंट और पैरालंपिक में महिला खिलाड़ी ने किया कमाल, हर तरफ हो रही चर्चा

Jodie Grinham

India News UP (इंडिया न्यूज़), Paris Paralympic 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में एक दिलचस्प नजारा देखा गया, जहां एक 7 माह की गर्भवती पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर ऐतिहासीक उपसब्धि हासिल की। यह क्रितिमान ग्रेट ब्रिटेन की जोडी ग्रिनहम ने करके दिखाया है। जोडी ग्रिनहम के इस हैरतअंगेज जज्बे की चर्चा हर कोई कर रहा है। उन्होने तीरंदाजी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है।

फोएबे पैटर्सन पाइन के साथ था मैच

दुनियाभर में पैरालंपिक देखने वाले लोग उनके हौसले को सलाम कर रहे हैं। बीते 31 अगस्त को जोडी 31 अगस्त को जोडी 31 ने वुमेंस कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ मैच खेला, और 142-141 अंक हासिल करके जोडी ने जीत हासिल की है। हैरान करने वाली बात ये है कि हारने वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था

‘दुनिया आपको कोसेगी…मैंने माफ नहीं किया’ Kapil Dev पर भड़के इस दिग्गज खिलाड़ी के पिता

जोडी प्रेगनेंसी मे मेडल जीतने वाली पहली एथलीट बनीं

जोडी गर्भवस्था के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल हासिल करने वाली पहली पहली पैरा एथलीट बनीं हैं। जोडी 7 महीनें की गर्भवती पैरा एथलीट हैं। प्रेग्नेंसी के बाद भी जोडी ग्रिनहम ने पैरालंपिक में भाग लेने का निर्णय किया साथ हीं ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उल्लेखनीय है की जोडी बाएं हाथ की विकलांगता हैं और वह दाएं हाथ से तीरंदाजी करती है। जोडी ने र्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई है, जो 02 सिंतबर यानी आज खेला जाएगा।

जोडी ग्रिनहम ने क्या कहा

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने के बाद कहा, “निशाना लगाते वक्त बच्चे ने पेट के अंदर किक मारना बंद नहीं किया। ऐसा लगा रहा था कि बच्चा पूछ रहा हो कि मम्मी आप क्या कर रही हैं? लेकिन यह मेरे पेट में मौजूद सपोर्ट बबल एक प्यारी याद दिलाता है। मुझे खुद पर गर्व है। मैंने मुश्किलों का सामना किया है और यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। हालांकि मैं और बच्चा स्वस्थ है।”

‘जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ सब कुछ संभव’, पेरिस पैरालिंपिक में निषाद कुमार के रजत जीतने पर PM मोदी 

Tags:

"paris paralympics 2024India newslatest india newsOlympics 2024Paralympics 2024pregnantइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT