Live
Search
Home > क्रिकेट > ICC T20 WC में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने पर भड़क उठे PCB चीफ, कहा- अगर पाकिस्तान…

ICC T20 WC में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने पर भड़क उठे PCB चीफ, कहा- अगर पाकिस्तान…

PCB Chief Mohsin Naqvi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी भड़क उठे हैं.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 24, 2026 22:48:29 IST

Mobile Ads 1x1

ICC T20 WC 2026: मोहसिन नकवी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आक्रामक और बांग्लादेश-फर्स्ट वाला रुख अपनाया और जोर देकर कहा कि पड़ोसी देश को वर्ल्ड कप की बातचीत से शुरू में ही बाहर नहीं किया जाना चाहिए. इसी बात पर नकवी ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करने का फैसला करता है तो किसी दूसरी टीम को शामिल करने का भी एक प्लान है- लेकिन आखिरी फैसला पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार पर छोड़ दिया, न कि बोर्डरूम पर.

नकवी ने आगे कहा कि देखिए हमने यह स्टैंड लिया है कि बांग्लादेश के साथ ज़्यादती हो रही है, बांग्लादेश को हर सूरत में वर्ल्ड कप में खिलाना चाहिए, वह एक बड़ा स्टेक होल्डर है और उनके साथ यह ज़्यादती नहीं होनी चाहिए.

नकवी ने आगे क्या कहा? (What else did Naqvi say?)

नकवी की बातों से साफ झलक रहा था कि टूर्नामेंट इकोसिस्टम में बांग्लादेश की जगह उनके हिसाब से इतनी अहम है कि उसे बाद में सोचा जाने वाला मामला नहीं माना जा सकता। उन्हें एक बड़ा स्टेक होल्डर कहकर उन्होंने बहस को सहानुभूति से वैधता की ओर मोड़ने की कोशिश की, सिर्फ यह नहीं कि क्या सही है, बल्कि एक ऐसे वर्ल्ड कप के लिए संरचनात्मक रूप से क्या ज़रूरी है जो खुद को ग्लोबल और पूरा बताता है.

उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार कहती है कि नहीं खेलना तो वे 22वीं टीम ले आएं। लेकिन यह फैसला पाकिस्तान की सरकार को करना है.

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, 5 विकेट लेकर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

आईसीसी द्वारा उठाए गए कदम की आलोचना की (The steps taken by the ICC have been criticized)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के द्वारा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इन्कार करने के बाद आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल करने के फैसला किया है. इसके बाद इस पूरे मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया सामने आई है. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने अपने बयान में आईसीसी द्वारा उठाए गए इस कदम की आलोचना की है.

बांग्लादेश आउट स्कॉटलैंड इन… अब कैसा होगा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल?

MORE NEWS

More News