Live
Search
Home > क्रिकेट > Handshake Controversy: हैंडशेक विवाद पर नकवी का पलटवार! ‘अगर भारत ऐसा करेगा तो…’ – PCB चीफ का दो टूक संदेश

Handshake Controversy: हैंडशेक विवाद पर नकवी का पलटवार! ‘अगर भारत ऐसा करेगा तो…’ – PCB चीफ का दो टूक संदेश

Mohsin Naqvi: भारत की 'हाथ न मिलाने' की नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए PCB चीफ मोहसिन नकवी ने साफ कर दिया है कि अगर BCCI अपना रुख नहीं बदलेगा, तो पाकिस्तान भी उसी रास्ते पर चलेगा.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: December 29, 2025 16:46:47 IST

BCCI PCB Relations: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी ने भारत की “हाथ न मिलाने” की पॉलिसी पर बात करते हुए कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपना मौजूदा रुख जारी रखता है, तो पाकिस्तान भी ऐसा ही करेगा. सितंबर में एशिया कप के बाद से, भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने इंटरनेशनल मैचों के दौरान अपने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया है. भारत ने इस महीने की शुरुआत में U19 एशिया कप के दौरान भी यही रुख बनाए रखा.

लाहौर में पत्रकारों से बात करते हुए, नकवी – जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं – ने साफ किया कि PCB का भारत के साथ हाथ मिलाने या दूसरे फॉर्मल इशारे करने के लिए मजबूर करने का कोई इरादा नहीं है.

क्या कहा नकवी ने?

नकवी ने कहा, ‘हमारा विश्वास आज भी वही है, और मेरा यकीन मानिए, प्रधानमंत्री ने खुद मुझे दो बार कहा है कि हमें इन सब में राजनीति को नहीं आने देना चाहिए. पहले दिन से ही हमारा रुख रहा है कि क्रिकेट और राजनीति अलग-अलग रहने चाहिए. उस दिन सरफराज ने आपको बताया होगा कि किस तरह का रवैया दिखाया गया था, और वह कैसा था.’

नकवी ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान भारत द्वारा चुने गए किसी भी रास्ते का सम्मान करेगा, लेकिन वे अपने पड़ोसी देश के साथ बराबरी के आधार पर मुकाबला करेंगे.

भारत जैसा करेगा, पाकिस्तान भी वैसा ही करेगा

उन्होंने आगे कहा कि अगर वे हाथ नहीं मिलाना चाहते, तो हमारी भी ऐसी कोई खास इच्छा नहीं है. जो कुछ भी होगा, वह भारत के साथ बराबरी के आधार पर होगा. और आप देखेंगे, यह तरीका आगे भी जारी रहेगा. यह मुमकिन नहीं है कि वे एक काम करें और हम पीछे हट जाएं – ऐसा बिल्कुल नहीं होगा.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच दुश्मनी चरम पर पहुंच गई है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों को मार डाला था. इसके जवाब में, भारत ने सीमा पार आतंकी ढांचे को खत्म करने के मकसद से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम का एक मिलिट्री अभियान शुरू किया.

MORE NEWS