ADVERTISEMENT
होम / खेल / PKL-11: पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुए पुनेरी पल्टन, गुजरात की लगातार चौथी हार

PKL-11: पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुए पुनेरी पल्टन, गुजरात की लगातार चौथी हार

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : November 4, 2024, 9:54 pm IST
ADVERTISEMENT
PKL-11: पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर मजबूत हुए पुनेरी पल्टन, गुजरात की लगातार चौथी हार

PKL-11

India News (इंडिया न्यूज),PKL-11: पुनेरी पल्टन ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 33वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 49-30 के अंतर से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है। यह इस सीजन में पल्टन की सात मैचों पांचवीं और लगातार तीसरी जीत है जबकि गुजरात को इतने ही मैचों में चौथी हार मिली है। सीजन 6 के बाद से दोनो टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं। इनमें से छह में पल्टन की जीत हुई है जबकि पांच गुजरात के नाम गए हैं। एक मैच टाई रहा है।

पल्टन ने गुजरात को आलआउट कर शुरुआत में ही जो लीड ली थी, उसे अंत तक कायम रखा। गुमान सिंह (13) को छोड़कर गुजरात का कोई और रेडर चमक नहीं दिखा सका। पल्टन की बात करें तो पंकज मोहिते (8), आकाश शिंदे (11) ने रेड में कमाल किया तो डिफेंस में गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन और अमन ने हाई-5 लगाया।चोटिल असलम इनामदार के बगैर खेल रही पल्टन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरुआती 10 मिनट में 14-5 की लीड बना ली थी। उसने पांच मिनट के भीतर गुजरात को आलआउट कर 9-1 की लीड ले ली थी। इसके बाद गुजरात के लिए गुमान ने तीन अंक लिए जबकि एक-एक अंक डिफेंस और बोनस से आया। गुमान के अलावा गुजरात के लिए राकेश ही रेड मे एक अंक ले सके।

ब्रेक के बाद चार मिनट के खेल में स्कोर 15-7 से पल्टन के पक्ष था लेकिन आकाश ने एक बेहतरीन सुपर रेड क साथ स्कोर 18-7 किया और फिर पल्टन ने गुजरात को दूसरी बार आलआउट कर 22-7 की लीड ले ली। इसके बाद भी पल्टन ने 1 के मुकाबले चार अंक हासिल किए औऱ 26-8 की लीड ले ली। फिर मोहित ने दो अंक की रेड के साथ गुजरात के डिफेंस को हिला दिया।हाफ टाइम तक गुजरात 21 अंक से पीछे थे औऱ उन पर आलआउट का भी खतरा था। पल्टन ने हाफटाइम के ठीक बाद गुजरात को तीसरी बार आलआउट कर 33-9 की लीड ले ली। आलइन के बाद गुजरात ने लगातार चार अंक हासिल किए औऱ स्कोर 13-34 कर दिया। इसके बाद आकाश ने डू ओर डाई रेड पर एक अंक लेकर पल्टन को सुपर टैकल सिचुएशन से निकाल दिया।

हिमांशु सिंह ने हालांकि नादराजन को बाहर कर पल्टन को फिर उसी स्थिति में ला दिया। परतीक आए और सुपर टैकल कर लिए गए। पल्टन ने अब 37-14 की लीड ले ली थी। पल्टन ने दूसरी बार सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए और 25 अंक की लीड ले ली। गुजरात ने पल्टन को तीसरी बार सुपर टैकल सिचुएशन में डाला औऱ पल्टन ने एक बार फिर दो अंक लेकर 44-18 की लीड ले ली।इसी बीच गौरव खत्री ने हाई-5 पूरा किया। गुजरात ने हालांकि खुद को संभाला और पल्टन को पहली बार आलआउट करते हुए स्कोर 24-44 कर दिया। इसी बीच गुमान और आकाश ने अपना-अपना सुपर-10 पूरा किया। गुजरात ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन अंततः उसे सीजन की चौथी हार स्वीकार करनी पड़ी।

‘भारत के संकल्प…’कनाडा में मंदिर पर हुए हमले को लेकर PM Modi ने कही यह बात, खालिस्तानी आतंकियों को समर्थन करने वालों की लगी वाट

इजराइल ने लिया UN से पंगा! कर दिया बड़ा एलान…सदमे में आएं दुनिया भर के मुसलमान

Tags:

"pkl 11"Pro Kabaddi LeagueGujratPuneri Paltan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT