श्रेय आर्य:
IPL 2022 के खत्म होते ही भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर पर 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। ऐसे आसार भी लगाए जा रहे हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक IPL 2022 के लीग मैच खत्म होने के बाद 22 मई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। अब इन सबके बीच 2 ऐसे प्लेयर्स भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और तमाम दिग्गज़ों का कहना है कि इनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल मिलना चाहिए।
अन्तिम ओवरों में राहुल तेवतिया इस वक्त जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं वैसा तो शायद ही कोई कर पाएगा। मैच को जिस तरह से तेवतिया खत्म कर रहे हैं वह सभी को पूर्व कप्तान धोनी की याद दिलाता है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ओडियन स्मिथ के अंतिम ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे, सभी को यही लग रहा था कि मैच गुजरात टाइटन्स के हाथ से निकल जाएगा।
लेकिन राहुल उस मैच में गुजरात के लिए हीरो बनकर सामने आए और 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया। कुल मिलाकर IPL 2022 में राहुल तेवतिया जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। राहुल तेवतिया ने कई मैचों में जिस तरह से फिनिशर की भूमिका को निभाते हुए गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई है वह क़ाबिले तारीफ़ है।
राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 के 13 मैचों में 35.83 की औसत और 149.30 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं। राहुल तेवतिया तूफानी बल्लेबाजी के अलावा बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं। राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी को मौका देने के लिए सेलेक्टर्स मजबूर हो सकते हैं।
IPL 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले गेंदबाज़ उमरान मलिक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपनी तेज़ रफ़्तार गेंदों से मालिक ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 5 विकेट भी चटकाए थे और साथ ही इस सीजन में वह अबतक 21 विकेट भी निकाल चुके हैं।
150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की टीम इंडिया में जल्द एंट्री हो सकती है। उमरान मलिक ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। उमरान मलिक IPL 2022 में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं और
वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार बॉलिंग कर सकते हैं। पाकिस्तान की रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी कि शोएब अख्तर ने भी भारत के इस जम्मू एक्सप्रेस की भरपूर तारीफ की है। 22 मई को टीम का एलान होने वाला है और अब देखना यही होगा कि क्या इन खिलाड़ियों इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिलता है या नहीं।
ये भी पढ़ें : IPL2022 के बाद Chennai Super Kings से बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा.. कप्तानी वाले विवाद पर CSK से हैं खफ़ा
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…