संबंधित खबरें
KKR ने अपने ही कप्तान के साथ की गद्दारी, पंजाब में जाने के बाद छलका श्रेयस का दर्द, खोल दिए सारे राज
Neeraj Chopra ने शादी में लिया कितना दहेज? निकल गए सास-ससुर के आंसू…सामने आई परिवार के अंदर की बात
भारतीय खिलाड़ियों ने कर डाली पाकिस्तान की गंदी बेइज्जती, Champions Trophy में पहली बार किया जाएगा ये काम, छाती पीटकर रोएगा मेजबान
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
India News (इंडिया न्यूज), IND VS NZ: भारत के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत के हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं। टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद सचिन गुस्से में भी हैं। न्यूजीलैंड ने भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया को घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश करना पड़ा है। सचिन ने कड़ा सवाल पूछा है कि क्या भारतीय खिलाड़ी बिना अभ्यास के टेस्ट सीरीज खेल रहे थे।
उन्होंने कहा है कि घर में मिली इस शर्मनाक हार को पचा पाना मुश्किल है। मुंबई में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत (IND vs NZ) को 25 रनों से हराकर मेजबान टीम का 3-0 से वाइटवॉश कर दिया। 1999-2000 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को टेस्ट में वाइटवॉश करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप रहे कोहली और रोहित घरेलू मैच खेले बिना ही टेस्ट सीरीज में उतरे थे। दलीप ट्रॉफी में उनके पास अभ्यास का अच्छा मौका था, लेकिन इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट खेलने की हिम्मत नहीं जुटाई।
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, ‘घर में 0-3 से हार को पचाना मुश्किल है। इसके कारणों का पता लगाया जाना चाहिए। क्या तैयारी में कमी थी? क्या शॉट सेलेक्शन सही नहीं था या मैच प्रैक्टिस की कमी थी?’ सचिन का सवाल जायज है। उनका अनुमान बिल्कुल सही है। क्योंकि जब इन स्टार खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था, तब वे छुट्टियों पर थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के बल्लेबाज स्पिन को ठीक से नहीं खेल पाए थे। ऐसा लग रहा था कि वे स्पिनरों का सामना करना भूल गए हैं।
Losing 3-0 at home is a tough pill to swallow, and it calls for introspection.
Was it lack of preparation, was it poor shot selection, or was it lack of match practice? @ShubmanGill showed resilience in the first innings, and @RishabhPant17 was brilliant in both innings— his… pic.twitter.com/8f1WifI5Hd— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 3, 2024
सचिन तेंदुलकर ने कीवी टीम की खूब तारीफ की है। तेंदुलकर ने कहा कि न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसका पूरा श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए। भारत में 3-0 से सीरीज जीतने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। हालांकि सचिन ने पहली पारी में शुभमन गिल के 90 रनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। सचिन ने कहा कि पंत ने जिस तरह फुटवर्क का इस्तेमाल किया, उसने मुश्किल पिच को भी अलग बना दिया।
Sukma Naxal Attack: बाजार में ड्यूटी कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, 1 जवान की हालत गंभीर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.