संबंधित खबरें
बुमराह की पत्नी ने की 'एडल्ट तारीफ', शरीर के इस अंग पर करने लगीं कमेंट, फोटो पर मचा बवाल
हो गया Virat Kohli की खराब किस्मत का इलाज? जानें ऐसा क्या हुआ कि अनुष्का भाभी के साथ उछल पड़े फैंस
नहीं झुकेगा भारत! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI-PCB के बीच बढ़ी रार, मैदान में उतर ICC ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
IND vs AUS 1st Test: शर्मनाक! भारतीय टीम की फिसड्डी बल्लेबाजी, कंगारुओं के सामने 150 पर टेके घुटने, इन धुरंधरो की खली कमी
IPL 2025: सामने आई डेट, इस दिन शुरू होगा क्रिकेट का त्योहार, जानिए अगले तीन साल का शेड्यूल!
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने जीता टॉस, कंगारूओं के सामने पहले बैटिंग का फैसला, जानिए दोनों टीमों का प्लेइंग 11
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi/Vinesh Phogat: भारत एक ऐसा देश है जो विश्व में अक्सर इतिहास रचता रहता है ऐसे में पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिला। भारत ने हाल में समाप्त हुए इन खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते। ऐसे में महिला पहलवान विनेश फोगाट भी चर्चाओं में हैं । आपको बता दें ओलंपिक गेम्स के लिए भारत के कुल 117 सदस्यीय दल पेरिस गए थे जिनमे से अधिकतर खिलाड़ी वापस भारत लौट आए हैं । इन खिलाड़ियों का स्वागत काफी ज़ोरो-शोरो से किया गया, वहीं 14 अगस्त 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी ।
मुलाकात के दौरान ही PM मोदी ने सभी खिलाड़ियों की जमकर सरहाना की वहीं PM मोदी ने विनेश फोगाट के लिए अलग से तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया । विनेश फोगाट का ज़िक्र करते हुए देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि विनेश ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा, विनेश फोगाट वूमेन्स 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं हालांकि विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था ।
पीएम ने यह तक कहा कि ‘विनेश एक ऐसी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जो कुश्ती में फाइनल तक पहुंचीं ये भी हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा ओलंपिक में 7 शूटिंग इवेंट्स में इंडियन शूटर्स फाइनल में पहुंचे ये भी पहली बार हुआ है’। PM मोदी ने केवल विनेश फोगाट की ही नहीं बल्कि पेरिस ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाले इंडियन शूटर्स की भी जमकर तारीफ़ की।
यहाँ तक पहुँचने के लिए महिला पहलवान विनेश फोगाट को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ा था दरअसल,उन्हें पेरिस ओलंपिक में केवल 100 ग्राम वज़न ज़्यादा होने पर बाहर कर दिया गया था । फाइनल मैच की सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। हलाकि विनेश फोगाट ने फाइनल तक पहुँचने के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपनी ओलंपिक अयोग्यता के खिलाफ अपील की है और 50 किलोग्राम भार वर्ग में संयुक्त सिल्वर मेडल की मांग भी की है।
इस हार के बाद विनेश फोगाट ने काफी भावुक होकर लिखा था ”मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके।अब इससे ज्यादा ताकत नहीं रही। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।” इतना ही नहीं बल्कि विनेश फोगाट ने सन्यास लेने का भी फैसला ले लिया था । इस नाकामी के बाद भी विनेश फोगाट एक बार फिर से खेल के मैदान में आई और फाइनल तक पहुँची ।
देश एयरपोर्ट, रेलवे, रोड कॉरिडोर समेत इन बड़े प्रोजेक्ट्स को Cabinet Meeting में मिली मंजूरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.