इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Pro-Kabaddi League Season-8 Starts From Today : प्रो-कबड्डी लीग सीजन-8 की आज से शुरूआत होने जा रही है। इस साल लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रो-कबड्डी लीग दो साल बाद वापसी कर रही है और इसलिए खिलाड़ी भी मैदान में उतरने के लिए काफी बेताब हैं। इसे 2020 में कोरोना महाहारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। प्रो-कबड्डी लीग के इस सीजन में 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 66 मैच होंगे।

यू मुंबा है डिफेंडिग चैंपियंस (Pro-Kabaddi League Season-8 Starts From Today)

प्रो-कबड्डी लीग 2019 का खिताब यू मुम्बा ने अपने नाम किया था। प्रो-कबड्डी लीग 2021-2022 के इस 8वें सीजन का पहला मुकाबला आज बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जाएगा। कोरोना के चलते इस साल सभी मैच बेंगलुरु में ही खेले जाएगें और इस सीजन के लिए मैदान पर दर्शकों की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है।

हर शनिवार को होगें तीन मुकाबले (Pro-Kabaddi League Season-8 Starts From Today)

प्रो-कबड्डी लीग 2021-2022 के आठवें सीजन के पहले चार दिन और हर शनिवार को तीन-तीन मैच खेले जाएंगे। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लीग की शेड्यूलिंग इस तरह से की गई है कि इस साल लीग को पूरा होने में ज्यादा समय ना लगे। इसलिए प्रत्सेक शनिवार को तीन मैच खेले जा रहे है।

Also Read : ICC Test Rankings में विराट को लगा झटका, टी-20 में भी हुआ नुकसान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube