ADVERTISEMENT
होम / खेल / Pro-Tennis League Auction 2021 में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

Pro-Tennis League Auction 2021 में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

BY: India News Editor • LAST UPDATED : December 10, 2021, 7:19 pm IST
ADVERTISEMENT
Pro-Tennis League Auction 2021 में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

Pro-Tennis League Auction 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Pro-Tennis League Auction 2021 : प्रो-टेनिस लीग का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है। प्रो-टेनिस लीग 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें कुल 8 टीमें इसका हिस्सा लेंगी। ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है।

जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे – प्रो-1, प्रो- 2, नेक्स्ट जेनेरेशन, महिला, और एक्स-प्रो। प्रो-टेनिस लीग में खेलने के लिए 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। यह 11 दिसंबर को हयात रिजेंसी गुडगांव में आयोजित होगी। जहाँ 8 टीमों के मालिक भी मौजूद रहेंगे। प्रो-टेनिस लीग का पहला चरण रोड टू पीटीएल 4 और 5 दिसंबर को हुआ था।

उसके विजेता 21 वर्षीय शिवांक भट्टनागर और उप-विजेता मनन सिंह पीटीएल नीलामी का हिस्सा रहेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने रोड टू पीटीएल में अपना शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में दोनों के ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।

प्रो-टेनिस लीग 2021 की नीलामी में कई बड़े नाम अपनी प्रतिभा से दावेदारी पेश करते दिखेंगे जिनमें यूकि भांबरी सहित रामकुमार रामनाथन, अमन दहिया, करण सिंह, प्रेरणा भांबरी और रिया सचदेव जैसे नामचीन खिलाडी शामिल होंगे। (Pro-Tennis League Auction 2021)

प्रो-टेनिस लीग 2021 की नीलामी में इन पर रहेगी नजर (Pro-Tennis League Auction 2021)

  • यूकी भांबरी
    यूकी भांबरी ने 2009 में जूनियर आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियनशिप जीता था। ये पहले भारतीय जूनियर खिलाड़ी थे। जिन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन टाइटल जीता था। और ये चौथे भारतीय भी बने थे जिन्होंने जूनियर ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किया था। इन्होंने डेविस कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
  • रामकुमार रामनाथन
    रामकुमार रामनाथन वर्तमान में भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी है, इन्होंने हाल ही में एटीपी चैलेंजर्स सिंगल टाइटल भी जीता है। ऐसे में टीम के मालिक इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक रहेंगे।
  • अर्जुन काधे
    अर्जुन काढे एटीपी चैलेंजर्स डबल में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। जिसमें उनके साथी रामकुमार रामनाथन थे। ये एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है।
  • साकेत मायनेनी
    साकेत मायनेनी ने यू.एस ओपन 2016 में भाग लिया था, ये भी एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है इन्होंने 2 एटीपी सिंगल और 8 एटीपी डबल टाइटल अपने नाम किया है।
  • नीतिन कुमार सिन्हा
    नीतिन पुरुष सिंगल फेनेस्टा नेशनल ओपन 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। ये आईटीएफ मेन्स टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं।
  • करण सिंह
    करण सिंह ने आईटीएफ मेन्स के बहुत सारे टूनार्मेंट में भाग लिया है। और ये आईटीएफ ग्रेड 4 डबल के विजेता भी रहे हैं।
  • अमन दहिया
    अमन दहिया ने 8 आईटीएफ जूनियर सिंगल टाइटल अपने नाम किए हैं और बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के टूनार्मेंट भी अपने नाम किए हैं।
  • निशांत दबास
    निशांत ने आईटीएफ ग्रेड 2 सिंगल टाइटल जीता है और 2021 में आईटीएफ ग्रेड 4 टूनार्मेंट के रनर अप रहे हैं।
  • प्रेरणा भांबरी
    प्रेरणा बंबारी ने बहुत बार फेनेस्टा ओपन वुमन सिंगल अपने नाम किया है, इन्होंने 5 बार आईटीएफ वुमन सिंगल और 2 बार आईटीएफ वुमन डबल अपने नाम किया है।
  • सांई समिठा
    सांई समिठा ने 2021 के फेनेस्टा वुमन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी और इन्होंने 1 बार आईटीएफ वुमन डबल जीता है।

इन सारे खिलाड़ियों पर प्रो-टेनिस लीग के टीम के मालिकों की नजर रहेगी। और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेंगे। (Pro-Tennis League Auction 2021)

Also Read : Under-19 Asia Cup भारत ने किया 20 सदस्यीय टीम का ऐलान, यश धुल होंगे कप्तान

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT