संबंधित खबरें
संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा
खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर गायब? डबल ओलिंपिक मेडल भी नहीं आया काम, पिता भोले 'भीख मांगते रहेंगे'
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
सामने आईं PV Sindhu की शादी की पहली तस्वीरें, चांदी में लिपटे दूल्हा-दुल्हन, जानें रॉयल शादी की VIP गेस्ट लिस्ट
Pak का यह युवा खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 9 मैचों में मचाया विश्व क्रिकेट में तहलका
‘चालाक’ ऑस्ट्रेलिया की नई चाल! बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को पस्त करने की साजिश! नाखुश हुए खिलाड़ी
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Krafton ने अपनी नई गेम PUBG New State को 200 से ज्यादा देशों में एंड्रायड और iOS पर आज लॉन्च कर दिया है। इस से पहले क्राफ्टों ने PUBG Mobile के Indian वर्जन Battlegrounds Mobile India को लॉन्च किया था जिसके बाद अब इसका एक अपग्रेड Version लॉन्च हो गया है। पब्जी न्यू स्टेट में प्लेयर को साल 2051 के यूनिवर्स के बैटलग्राउंड में लड़ते हुए दिखाई देंगे।
साथ इसमें नए व्हीकल के इस्तेमाल से यूजर्स को फ्रेश एक्सपीरिएंस मिलेगा। कंपनी ने यह दावा किया है कि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन का रॉयल बैटल एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां 100 तरह के वेपन और स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके लड़ेंगे। इस गेम में हमे फ़िलहाल 2 मैप देखने को मिलते है इसके अलावा 1 TDM मैप भी इसमें शामिल किया गया है और साथ ही ट्रेनिंग राउंड भी देखने को मिलता है
Hello, Survivors!
Prepare your first steps into the Battlegrounds with this quick guide to get you started!Download: https://t.co/UN0rjLpsVv#pubgnewstate pic.twitter.com/z1JfCdChPG
— NEW STATE MOBILE (@NEWSTATEMOBILE) November 11, 2021
पबजी न्यू स्टेट आज सुबह से ही प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए अवेलेबल हो गई थी। पर वही कंपनी ने इस गेम को खेलने के लिए कुछ मिनिमम रेक्विरमेंटस राखी है फोन के Version की बात करें तो कम से कम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, iOS 13 या इससे ऊपर के OS वर्जन का होना जरूरी है। साथ ही यहां 64-bit प्रोसेसर और 2GB रैम का भी होना जरूरी है। गेम का साइज 1.4GB है। ऐसे में ध्यान रखें कि आपके फोन में काफी स्पेस हो। इसे गूगल प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। (PUBG New State )
डेवलपर्स ने पब्जी न्यू स्टेट को बनाने की घोषणा फरवरी में की थी। कंपनी का दावा है कि इस गेम को रिलीज से पहले ही एंड्रॉयड व iOS पर 50 मिलियन (5 करोड़) से ज्यादा गेमिंग लवर्स इसका प्री-रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ग्लोबल लेवल पर गेम की घोषणा के बाद ही शुरू हो गया था। हालांकि, यह प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में सितंबर में लाइव हुआ था। (PUBG New State)
PUBG: New State की बात करें तो इसका सेटअप फ्यूचरिस्टिक है। इसे 2051 में सेट किया गया है। ये PUBG यूनिवर्स का फ्यूचर शो करता है। इसमें बेहतर ग्राफिक्स दिए गए हैं और यहां डायनैमिक गनप्ले भी है। गौर करने वाली बात ये भी है कि गेम के Weapons और दूसरे आइटम्स इसे थोड़ा अलग भी बनाते हैं। आप गेम में ड्रोन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अपने लूट और Weapons को व्हीकल के ट्रंक में स्टोर भी कर सकते हैं। प्लेयर्स गेम में ज्यादा ऑप्शन्स के साथ गन्स को कस्टमाइज भी कर पाएंगे। गेम को फिलहाल Troi नाम के केवल एक मैप के साथ पेश किया गया है। (PUBG New State)
Read More: Poco M4 Pro 5G लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.