होम / खेल / IPL 2024, PBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को रौंदा, कप्तान सैम करन ने खेली शानदार पारी

IPL 2024, PBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को रौंदा, कप्तान सैम करन ने खेली शानदार पारी

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : May 15, 2024, 7:17 pm IST
ADVERTISEMENT
IPL 2024, PBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को रौंदा, कप्तान सैम करन ने खेली शानदार पारी

PBKS vs RR Highlights

India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, PBKS VS RR:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 65वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स आज (15 मई) को आमने-सामने हैं। मुकाबला असम के गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ दिए गए 145 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पंजाब के कप्तान सैम करन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

PBKS की बल्लेबाजी

  • प्रभसिमरन सिंह- 6 रन
  • राइली रूसो- 22 रन
  • शशांक सिंह- 0 रन
  • जॉनी बेयरस्टो- 14 रन
  • जितेश शर्मा- 22 रन
  • सैम करन- 63 रन
  • आशुतोष शर्मा- 17 रन

RR की गेंदबाजी

  • ट्रेंट बोल्ट- 1 विकेट
  • आवेश खान- 2 विकेट
  • युजवेंद्र चहल- 2 विकेट

RR की बल्लेबाजी

  • यशस्वी जायसवाल- 4रन
  • संजू सैमसन- 18 रन
  • टॉम कोहलर कैडरमोर- 18 रन
  • ध्रुव जुरेल- 0 रन
  • रोवमैन पोवेल- 4 रन
  • रविचंद्रन अश्विन- 28 रन
  • रियान पराग-  48 रन
  • दोनावन फेरेरा- 7 रन
  • ट्रेंट बोल्ट- 12 रन
  • आवेश खान- 3 रन*

PBKS की गेंदबाजी

  • सैंम करन- 2 विकेट
  • राहुल चाहर- 2 विकेट
  • नाथन एलिस- 1 विकेट
  • अर्शदीप सिंह- 1 विकेट
  • हर्षल पटेल- 2 विकेट

पंजाब ने राजस्थान को दी शिकस्त

145 रन के लक्ष्य को पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ओवर में महज 6 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (6 रन) पवेलियन लौट गए। उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। परंतु आखिरी के ओवरों में कप्तान सैम करन ने 63 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाया। इनके अलावा राइली रूसो- 22 रन, शशांक सिंह- 0 रन, जॉनी बेयरस्टो- 14 रन, जितेश शर्मा- 22 रन, आशुतोष शर्मा- 17 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट अपने नाम किए।

09:25 PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के सामने रखा 145 रन का लक्ष्य

टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुवात बेहद धीमी रही। राजस्थान के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन की पारी खेली। संजू सैमसन और टॉम कोहलर कैडरमोर ने 18-18 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली।  रोवमैन पोवेल ने 4 रन की पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 12 रन की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर दोनावन फेरेरा 7 रन बनाकर आउट हो गए।

पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो सैंम करन,राहुल चाहर और हर्षल पटेल ने2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह  ने 1-1 विकेट झटके।

08:41 PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : राजस्थान का पांचवा विकेट गिरा

पंजाब के गेंदबाजों ने राजस्थान की पारी लड़खड़ा दी है। सैम करन ने ध्रुव जुरेल को आउट कर राजस्थान को पांचवां झटका दिया। जुरेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।

08:37  PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

रियान पराग और अश्विन के बीच चल रही साझेदारी को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तोड़ा। अर्शदीप ने अश्विन को आउट किया जिससे रियान के साथ चौथे विकेट के लिए हुई उनकी साझेदारी टूट गई। राजस्थान को इस तरह चौथा झटका लगा।

08:09   PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा

राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई है और राहुल चाहर ने सलामी बल्लेबाज कैडमोर को आउट कर उसे तीसरा झटका दिया है। कैडमोर 23 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान ने महज 42 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं।

08:04   PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

नाथन एलिस ने कप्तान संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान को दूसरा झटका दिया। सैमसन एलिस की गेंद पर राहुल चाहर को कैच थमा बैठे। सैमसन 15 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

 07:35  PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : राजस्थान का पहला विकेट गिरा

सैम करन ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। यशस्वी चार गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।

07:10  PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर कैडरमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।

इंपैक्ट सबः नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियान, केशव महाराज, कुलदीप सेन, दोनावन फेरेरा।

पंजाब किंग्सः प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इंपैक्ट सबः तनय त्यागराजन, ऋषि धवन, विदवत कावेरप्पा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया।
07:01 PM, 15-MAY-2024

RR vs PBKS Live : राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर कैडरमोर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। पंजाब ने नाथन एलिस और हरप्रीत बराड़ को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।

Tags:

"ipl 2024"(इंडिया न्यूज़india news hindiindia news latestIndia News SportsindianewsIPLPunjab KingsRajasthan RoyalsRR vs PBKSइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT