Live
Search
Home > खेल > Indonesia Masters: भारत का अभियान समाप्त, पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में हारे

Indonesia Masters: भारत का अभियान समाप्त, पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में हारे

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हारकर बाहर हो गए. इंडोनेशिया मास्टर्स 2026 सुपर 500 बैडमिंटन में भारत का अभियान इस तरह समाप्त हो गया.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-23 18:07:51

Mobile Ads 1x1
भारत का अभियान इंडोनेशिया मास्टर्स 2026 सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को उस समय खत्म हो गया जब देश के स्टार शटलर पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में हारकर बाहर हो गए. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को क्वार्टरफाइनल में चीन की मजबूत खिलाड़ी चेन यू फी का सामना करना पड़ा. सिंधु पूरे मैच में लय हासिल नहीं कर सकीं और सीधे गेमों में 13-21, 17-21 से हार गईं.
दूसरे गेम में उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए वापसी की कोशिश की, लेकिन चेन की सटीक शॉट्स और बेहतरीन कोर्ट कवरेज ने उन्हें लगातार दबाव में रखा इससे पहले सिंधु ने प्री-क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क की लाइन क्येरसफेल्ड्ट को सीधे गेमों में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी, जिससे उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन क्वार्टरफाइनल में उनका सफर थम गया.

लक्ष्य सेन भी हुए बाहर

वहीं पुरुष एकल में लक्ष्य सेन का मुकाबला थाईलैंड के पनिचाफोन तीरारात्साकुल से हुआ. लक्ष्य ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन करीबी मुकाबले में 18-21, 20-22 से हार गए. दूसरे गेम में उन्होंने कई अहम अंक बचाए और मैच को निर्णायक गेम तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन अंत में थाई खिलाड़ी ज्यादा सटीक साबित हुआ. लक्ष्य ने इससे पहले राउंड ऑफ 16 में शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन अंतिम आठ में वे अपनी लय बरकरार नहीं रख सके.

इनाम नहीं जीत पाए

सिंधु और लक्ष्य दोनों के बाहर होने के साथ ही 500,000 डॉलर इनामी इस टूर्नामेंट में भारत का एकल अभियान सेमीफाइनल से पहले ही समाप्त हो गया अब भारतीय खिलाड़ी आने वाले टूर्नामेंट्स में बेहतर प्रदर्शन कर वापसी करने की कोशिश करेंगे.

MORE NEWS

More News