संबंधित खबरें
होबार्ट हरिकेंस बना BBL 2025 चैंपियन? प्राइज मनी कर देगी हैरान, जाने IPL की तुलना में कितना बरसता है पैसा?
38वें राष्ट्रीय खेलों में बीच हैंडबॉल लीग का धमाकेदार आगाज, रोमांचक मुकाबलों की शुरुआत
राष्ट्रीय खेल 2025: ट्रायथलॉन मिक्स्ड रिले में महाराष्ट्र ने रचा इतिहास
जहां दिन-रात मची रहती है आतंक की दहशत, उस देश का खिलाड़ी बना 'ICC ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
ICC अवार्ड्स में सबसे आगे निकला भारत का यह गेंदबाज, 6 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए "38NGUK" मोबाइल एप्लीकेशन हुआ लाइव – खेलों की नई डिजिटल क्रांति!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PV Sindhu Dance on Romantic Song: भारत की स्टार शटलर और दो-दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को 8 नवंबर 2021 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस बीच, पीवी सिंधु की एक इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
इंस्टाग्राम की इस वीडियो क्लिप में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ट्रेडशिनल ड्रेस पहनी है जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में “सीके द फर्स्ट” के एलबम का लव सॉन्ग प्ले हो रहा है। पीवी सिंधु इस गाने पर डांस करती दिख रही हैं। उनके इस वीडियो पर 3.5 लाख से ज्यादा व्यूज और 2200 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स उनके डांस और लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।
President Kovind Padma Bhushan to Kum. P.V. Sindhu for Sports. A leading Indian badminton player, she is the first Indian ever to become a badminton world champion. She has also won the silver medal at Rio Olympics. pic.twitter.com/32v07Hfd6H
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 8, 2021
पीवी सिंधु के इस लुक को देखकर बहुत से यूजर्स ने उन्हें क्वीन कह रहे हैं। इसमें कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं। मॉडल लक्ष्मी मांचू ने पीवी सिंधु को बहुत ही क्यूट बताया। पीवी सिंधु ने भी अलग अंदाज में उनका आभार जताया। एक यूजर ने लिखा, “मैम आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।” एक दूसरे यूजर ने सिंधु को भारत की सबसे खूबसूरत लड़की करार दिया। कुछ लोगों ने सिंधु को उनके खेल पर फोकस करने को भी कहा। एक यूजर ने लिखा, “मैम प्लीज आप अपनी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग पर फोकस करें।”
कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पर दीपावली सेलिब्रेशन की अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। सिंधु ने उन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा था, ह्यलाइट की एक रेखा की तरह चमकदार महसूस करना।ह्ण पीवी सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में वुमन्स सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था। वह इस साल टोक्यो ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने में तो नहीं सफल रहीं, लेकिन कांस्य पदक अपने नाम किया था।
Read More: दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ को किया प्रभावित
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.