होम / हरियाणा के खिलाड़ियों का Race Walking Championship 2022 में कमाल

हरियाणा के खिलाड़ियों का Race Walking Championship 2022 में कमाल

Harpreet Singh • LAST UPDATED : April 16, 2022, 6:03 pm IST

हरियाणा के खिलाड़ियों का Race Walking Championship 2022 में कमाल

  • संदीप कुमार पुनिया व जींद की रविना बनी चैंपियन
  • संदीप कुमार पुनिया टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय दल में शामिल थे
  • मोरहाबादी के इसी ट्रैक में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल किया था

इंडिया न्यूज़,चंडीगढ़ : रांची के मोरहाबादी में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप 2022 के पुरुष वर्ग के 20 किलोमीटर इवेंट में हरियाणा के संदीप कुमार पुनिया ने बेहतर प्रदर्शन किया है। रांची के मोरहाबादी में ही वर्ष 2021 में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में इसी ट्रैक से संदीप ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया था और इस चैंपियनशिप में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एशियन गेम, कॉमनवेल्थ गेम, वर्ल्ड चैंपियनशिप में क्वालीफाई कर लिया है।

इसके अलावा जींद की रविना रेढु ने भी 20 किलोमीटर में ओलंपिक खिलाडृी को हराकर चैंपियनशिप में पहला स्थान प्राप्त किया है। संदीप ने कहा कि उनके लिए रांची का यह ट्रैक काफी लकी है। पिछले 3 सालों से इस ट्रैक से वे चैंपियन बन रहे हैं। साल 2021 में इसी ट्रैक में उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट मिला था। इस साल भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 1:22:05 सेकंड में अपने सभी प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया है।

Race Walking Championship 2022

इस चैंपियनशिप को जीतने के साथ ही संदीप कुमार पुनिया को वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम का क्वालीफाइंग अंक मिल गया है। चैंपियन संदीप ने कहा कि कोरोना के बाद इस इवेंट का आयोजन हो रहा है। इससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। आने वाले टूर्नामेंट और चैंपियनशिप के लिए यह बेहतर साबित होगा।

प्रदेश का नाम किया रोशन: पंघाल

हरियाणवी खिलाड़ियों पर पैनी नज़र रखने वाले खेल विशेषज्ञ अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने बताया कि पैदल चाल जैसे खेल में महिला और पुरुष कटेगरी दोनों में हरियाणवी खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, आने वाले समय में हर ओलिंपिक इवेंट में हरियाणा राज्य अपनी छाप छोड़ेगा, हमारे खिलाडी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। जींद कि रवीना रेढू और महेन्द्रगढ़ के संदीप पुनिया लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं।

Read More : Harbhajan Singh Big Announcement: पंजाब के राज्यसभा सांसद बने हरभजन सिंह ने किया बड़ा ऐलान

Also Read : Cheteshwar Pujara Bad Form Continues: हर जगह मुँह की खा रहा भारतीय टीम का यह दिग्गज़ … कभी टेस्ट टीम में हुआ करता था दबदबा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.