Live
Search
Home > क्रिकेट > पहली मुलाकात में एक भी शब्द नहीं बोले क्रिकेटर, रवि शास्त्री और अमृता सिंह की अधूरी प्रेम कहानी; जानें कैसे एक डिमांड की वजह से टूट गया रिश्ता

पहली मुलाकात में एक भी शब्द नहीं बोले क्रिकेटर, रवि शास्त्री और अमृता सिंह की अधूरी प्रेम कहानी; जानें कैसे एक डिमांड की वजह से टूट गया रिश्ता

Ravi Shastri Amrita Singh Love Story: रवि शास्त्री जब पहली बार अमृता सिंह से मिले थे तो वह शर्म के कारण दस मिनट तक एक शब्द भी नहीं बोल पाए थे.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 14, 2026 15:04:57 IST

Ravi Shastri Amrita Singh Love Story: रवि शास्त्री दुनिया के सबसे स्टाइलिश और चर्चित क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. उनका आकर्षण सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं था, बल्कि मैदान के बाहर भी लोगों को खूब पसंद आता था. 80 के दशक में अमृता सिंह और रवि शास्त्री का रिश्ता काफी चर्चा में था और यहां तक कि उनकी सगाई की भी बातें चल रही थीं, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए.

पहली बार अमृता सिंह से मिलने का किस्सा

एक पुराने वीडियो में रवि शास्त्री ने बताया कि उनकी मुलाकात मुंबई के एक रेस्टोरेंट में हुई थी. उन्होंने कहा कि पहली मुलाकात में वह पूरे दस मिनट तक एक शब्द भी नहीं बोल पाए. उन्हें पता था कि वह लड़कियों के सामने शर्मीले हैं, लेकिन इतने ज्यादा कि बोल ही न पाएं, यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमृता ही बातचीत कर रही थीं, तो रवि ने हां कहा और बताया कि यह उनकी ज़िंदगी का सबसे शर्मनाक पल था.

80 के दशक में दोनों के रिश्ता का चर्चा

80 के दशक में रवि शास्त्री और अमृता सिंह का रिश्ता काफी चर्चा में रहा. दोनों की तस्वीरें सिने ब्लिट्ज मैगज़ीन के कवर पर भी छपी थीं, जिससे उनके अफेयर की खूब बातें हुईं. खबरों के मुताबिक दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन बाद में उनका रिश्ता टूट गया.

किस वजह से टूटा रिश्ता?

बताया जाता है कि ब्रेकअप की वजह यह थी कि रवि शास्त्री शादी के बाद अपनी पत्नी को फिल्मों में काम करते नहीं देखना चाहते थे. एक इंटरव्यू में रवि ने खुद माना था कि वह इस मामले में काफ़ी पुराने सोच वाले थे और उन्हें एक एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहिए थी.वहीं अमृता सिंह ने कहा था कि उस समय वह अपने करियर में पूरी तरह से लगी हुई थीं और उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ साल बाद वह एक फुल-टाइम पत्नी और मां बनने के लिए तैयार हो जाएंगी.

सैफ अली खान से की शादी 

रवि से अलग होने के बाद अमृता सिंह सैफ अली खान के साथ रिश्ते में आईं और बाद में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि साल 2004 में अमृता और सैफ भी अलग हो गए. दूसरी ओर, रवि शास्त्री ने 1990 में रितु से शादी की थी. 22 साल की शादी के बाद साल 2012 में दोनों अलग हो गए. यह भी खबरें आई थीं कि रवि शास्त्री अभिनेत्री निमरत कौर (द लंचबॉक्स) से काफी प्रभावित थे और दोनों कुछ समय तक डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में इन खबरों को खारिज कर दिया गया.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण