होम / खेल / सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास

सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 18, 2024, 12:02 pm IST
ADVERTISEMENT
सदमे में क्रिकेट जगत! नहीं मिल रहे थे मौके, बीच सीरीज में इस महान दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास

Ravichandran Ashwin Retires: आर आश्विन ने लिया सन्यास

India News (इंडिया न्यूज), Ravichandran Ashwin Retires: भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही बीच सीरीज में संन्यास की घोषणा कर दी। रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्हें इस दौरे पर अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है। एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे। गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते नजर आए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया। अश्विन ने काफी देर तक हेड कोच गंभीर से भी बात की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहेंगे। वे गुरुवार को भारत लौटेंगे।

अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि इस सीरीज में आश्विन को सिर्फ एक मैच मिला। जडेजा के खेलने के बाद उन्हें अब मौका मिलना संभव नहीं लग रहा था। संभव है कि इसलिए उन्होंने बीच सीरीज में सन्यास की घोषणा कर दी। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए हैं। उनके नाम 37 बार पांच विकेट और 8 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट लिए हैं। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी लिए हैं। टी20 में अश्विन ने 72 विकेट लिए हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में 765 विकेट हैं। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोड़ी। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक हैं।

पृथ्वी शॉ का करियर खत्म! टीम से बाहर होने पर की ऐसी हरकत, मच गया बवाल

अश्विन के करियर की खास बातें

आर अश्विन ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। रिकॉर्ड्स के अलावा उन्होंने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता। उन्होंने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। इसके अलावा अश्विन ने एशिया कप भी जीता। टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अश्विन ने ही जीता है।

रोहित शर्मा का संन्यास! गाबा टेस्ट के दौरान आई दिल तोड़ने वाली तस्वीर, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Tags:

Ravichandran Ashwin Retirement

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT