Rivaba Jadeja Allegations: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री रिवाबा जडेजा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. एक इवेंट में रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ऐसे आरोप लगाए जिससे क्रिकेट की दुनिया में हलचल मच गई है. उनके कमेंट्स सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं और फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक हर कोई उन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
क्या है रिवाबा का भारतीय टीम पर आरोप?
इवेंट के दौरान अपने पति की ईमानदारी और अनुशासन की तारीफ करते हुए रिवाबा ने अचानक दूसरे भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जडेजा लंदन, दुबई और ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए दुनिया भर के कई देशों में जाते हैं, फिर भी उन्हें कभी कोई बुरी आदत या लत नहीं लगी. इसके बाद रिवाबा ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा, ‘टीम के बाकी सभी खिलाड़ी विदेश जाकर गलत काम करते हैं.‘ इस बयान ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि यह सीधे तौर पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के कल्चर पर सवाल उठाता है.
रिवाबा ने आगे कहा कि अगर जडेजा चाहते तो वह भी ऐसा कर सकते थे. उन्हें मुझसे पूछने की भी जरूरत नहीं है. हालांकि, वह अपनी ज़िम्मेदारियों को समझते हैं और हमेशा डिसिप्लिन में रहते हैं.
प्रशंसकों में मची खलबली
रिवाबा के इस बयान पर सोशल मीडिया पर तुरंत रिएक्शन की बाढ़ आ गई. यह पहली बार नहीं है जब रिवाबा किसी विवादित बयान के लिए सुर्खियों में आई हैं, लेकिन इस बार यह मामला और भी गंभीर हो गया है क्योंकि इसमें क्रिकेटर शामिल हैं.
अब CSK नहीं, IPL 2026 में इस टीम से खेलेंगे जडेजा
रिवाबा के बयान के बीच, क्रिकेट से जुड़ी एक और बड़ी खबर भी सामने आई. रवींद्र जडेजा IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखेंगे. जडेजा, जो पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, उन्हें एक बड़े ट्रेड में राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि जडेजा ने 2008 में राजस्थान के लिए अपना IPL डेब्यू भी किया था. इसका मतलब है कि वह एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में लौट रहे हैं.