Live
Search
Home > क्रिकेट > RCB W vs UPW W WPL 2026: खाता खोलने उतरेगी यूपी, मंधाना की नजर दूसरी जीत पर, कहां देख पाएंगे लाइव?

RCB W vs UPW W WPL 2026: खाता खोलने उतरेगी यूपी, मंधाना की नजर दूसरी जीत पर, कहां देख पाएंगे लाइव?

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आज 12 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB W) और यूपी वॉरियर्स UP वॉरियर्स की टीम आमने सामने होगी. आरसीबी की टीम एक मैच जीत चुकी है. जबकि यूपी को पिछले मैच में हार मिली थी.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-11 23:43:53

नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग 2026 (Women’s Premier Legaue 2026) का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB W) और UP Warriorz (UPW W) के बीच खेला जाएगा.  यह मैच सोमवार 12 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे और  मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. मुकाबला नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी और भी जानकारियां.
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है.  उनकी टीम में बल्लेबाजों की गहराई और मैच जीतने की जुझारूपन की झलक पहले ही देखने को मिल चुकी है.  पिछला मैच उन्होंने आखिरी ओवर में जीतकर साबित किया था कि दबाव में भी उनका हौसला मजबूत है. साल 2023 की यह चैंपियन टीम यूपी के खिलाफ मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाना चाहेगी.

यूपी को पहली जीत की तलाश

वहीं यूपी वॉरियर्स भी किसी से कम नहीं हैं. अनुभवी खिलाड़ियों और विदेशी टैलेंट्स के दम पर यह टीम अपनी ताकत दिखा सकती है. इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्हें दूसरे ही मैच में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. देखना होगा कि आज उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

कहां देख पाएंगे लाइव?

मैच देखने के लिए भारत में फैंस को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. जबकि मोबाइल और लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. पिच की बात करें तो डी वाई पाटिल मैदान की पिच बैट्समैन और गेंदबाज दोनों के लिए संतुलित है. बल्ले से रन बनाना आसान है, लेकिन गेंदबाजों को भी विकेट लेने का अच्छा मौका मिलेगा. दोनों टीमों में मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं, इसलिए मुकाबला किसी भी दिशा में जा सकता है.

आरसीबी का स्क्वॉड: स्मृति मांधना (कप्तान) , ऋचा घोष, सायली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क , राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रत्यूषा कुमार.

यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड: श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्लो टायरोन, शिरपा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, सुमन मीना, जी तृषा, प्रतिका रावल.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > RCB W vs UPW W WPL 2026: खाता खोलने उतरेगी यूपी, मंधाना की नजर दूसरी जीत पर, कहां देख पाएंगे लाइव?

RCB W vs UPW W WPL 2026: खाता खोलने उतरेगी यूपी, मंधाना की नजर दूसरी जीत पर, कहां देख पाएंगे लाइव?

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आज 12 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB W) और यूपी वॉरियर्स UP वॉरियर्स की टीम आमने सामने होगी. आरसीबी की टीम एक मैच जीत चुकी है. जबकि यूपी को पिछले मैच में हार मिली थी.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-11 23:43:53

नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग 2026 (Women’s Premier Legaue 2026) का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB W) और UP Warriorz (UPW W) के बीच खेला जाएगा.  यह मैच सोमवार 12 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे और  मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. मुकाबला नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी और भी जानकारियां.
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है.  उनकी टीम में बल्लेबाजों की गहराई और मैच जीतने की जुझारूपन की झलक पहले ही देखने को मिल चुकी है.  पिछला मैच उन्होंने आखिरी ओवर में जीतकर साबित किया था कि दबाव में भी उनका हौसला मजबूत है. साल 2023 की यह चैंपियन टीम यूपी के खिलाफ मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाना चाहेगी.

यूपी को पहली जीत की तलाश

वहीं यूपी वॉरियर्स भी किसी से कम नहीं हैं. अनुभवी खिलाड़ियों और विदेशी टैलेंट्स के दम पर यह टीम अपनी ताकत दिखा सकती है. इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्हें दूसरे ही मैच में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. देखना होगा कि आज उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

कहां देख पाएंगे लाइव?

मैच देखने के लिए भारत में फैंस को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. जबकि मोबाइल और लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. पिच की बात करें तो डी वाई पाटिल मैदान की पिच बैट्समैन और गेंदबाज दोनों के लिए संतुलित है. बल्ले से रन बनाना आसान है, लेकिन गेंदबाजों को भी विकेट लेने का अच्छा मौका मिलेगा. दोनों टीमों में मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं, इसलिए मुकाबला किसी भी दिशा में जा सकता है.

आरसीबी का स्क्वॉड: स्मृति मांधना (कप्तान) , ऋचा घोष, सायली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, नादिन डी क्लर्क , राधा यादव, लॉरेन बेल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, दयालन हेमलता, ग्रेस हैरिस, गौतमी नाइक, प्रत्यूषा कुमार.

यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड: श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्लो टायरोन, शिरपा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, सुमन मीना, जी तृषा, प्रतिका रावल.

MORE NEWS