यूपी को पहली जीत की तलाश
वहीं यूपी वॉरियर्स भी किसी से कम नहीं हैं. अनुभवी खिलाड़ियों और विदेशी टैलेंट्स के दम पर यह टीम अपनी ताकत दिखा सकती है. इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उन्हें दूसरे ही मैच में गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. देखना होगा कि आज उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
कहां देख पाएंगे लाइव?
मैच देखने के लिए भारत में फैंस को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. जबकि मोबाइल और लैपटॉप पर जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. पिच की बात करें तो डी वाई पाटिल मैदान की पिच बैट्समैन और गेंदबाज दोनों के लिए संतुलित है. बल्ले से रन बनाना आसान है, लेकिन गेंदबाजों को भी विकेट लेने का अच्छा मौका मिलेगा. दोनों टीमों में मैच विजेता खिलाड़ी मौजूद हैं, इसलिए मुकाबला किसी भी दिशा में जा सकता है.
यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड: श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग (कप्तान), फोबे लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, क्लो टायरोन, शिरपा गिरी, सिमरन शेख, चार्ली नॉट, सुमन मीना, जी तृषा, प्रतिका रावल.