Ritika Sajdeh New Apartment: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने अपने नए अपार्टमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. रितिका सजदेह ने हाल ही में मुंबई में एक नया अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत रोहित शर्मा की IPL सैलरी से भी ज्यादा है. यह नया अपार्टमेंट मुंबई के पॉश प्रभादेवी इलाके में लोकेटेड है. इस नए घर की कीमत करीब 26.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रितिका सजदेह ने पिछले साल दिसंबर में यह अपार्टमेंट खरीदा, जिसके लिए उन्होंने करीब 1.31 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई और 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज दिए.
हालांकि अभी तक रोहित शर्मा और रितिका की ओर से इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और रितिका का यह लग्जरी अपार्टमेंट प्रभादेवी इलाके में आहूजा टावर्स में है, जो एक लग्जरी 4BHK अपार्टमेंट हैं. प्रभादेवी मुंबई के अहम कमर्शियल एरिया और लाइफस्टाइल हब्स से बेहतरीन कनेक्टिविटी देता है. ऐसे में आइए जानते हैं रितिका के नए लग्जरी अपार्टमेंट की खासियत…
रितिका के नए अपार्टमेंट की खासियत
रितिका सजदेह का नया अपार्टमेंट 2,740 स्क्वायर फीट का है. उनका घर एक हाईराइज बिल्डिंग में है. इस घर के लिए तीन गाड़ियों के लिए पार्किंग का स्पेस भी है. रितिका का यह नया अपार्टमेंट बिल्कुल प्राइम लोकेशन पर है. सिर्फ इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने पहले भी इसी बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट खरीदा हुआ है, जो 29वें फ्लोर पर है. रोहित शर्मा के आलीशान अपार्टमेंट से 270 डिग्री का व्यू मिलता है. गेट खोलते ही घर के सामने अरब सागर का नजारा का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. अब रितिका सजदेह ने भी इसी बिल्डिंग में नया अपार्टमेंट लिया है.
रोहित शर्मा की IPL सैलरी
रितिका सजदेह के नए अपार्टमेंट की कीमत रोहित शर्मा की वर्तमान सैलरी से भी ज्यादा है. रितिका ने 26.3 करोड़ रुपये की कीमत पर अपार्टमेंट खरीदा है, जबकि रोहित शर्मा की IPL सैलरी 16.30 करोड़ रुपये है. मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें IPL 2026 के लिए 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इससे पहले साल 2022-2024 के दौरान रोहित शर्मा की IPL सैलरी 16 करोड़ और साल 2018-2021 के दौरान 15 करोड़ रुपये थी.
रितिका सजदेह क्या करती हैं?
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह सक्सेसफुल स्पोर्ट्स मैनेजर हैं. वह लंबे समय से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट का काम कर रही हैं. इसके अलावा रितिका कॉर्नरस्टोन नाम की एक पीआर एजेंसी भी चलाती हैं, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार का मैनेजमेंट देखती हैं. इस लिस्ट में सारा अली खान, अनन्या पांडे, वरुण धवन, विजय देवरकोंडा और वरुण धवन जैसे नाम शामिल हैं.