संबंधित खबरें
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ कर डाली सरे-आम बेईमानी, सही है बटलर का आरोप? छिड़ गई तगड़ी बहस
'मास्टर-ब्लास्टर' को BCCI का सबसे बड़े तोहफा, 'क्रिकेट के भगवान' के यह रिकॉर्ड देख नए खिलाड़ियों को आ जाएगी शर्म
Champions Trophy के लिए लीक हुई Pakistan की 15 सदस्यीय टीम, खूंखार खिलाड़ी की वापसी, ताजा हुए भारत को 2017 में मिले जख्म
Virat Kohli की वजह से स्टेडियम छोड़कर जाने लगे फैंस, धरे रह गए दुनिया भर के रिकॉर्ड्स, Video में देखें जनता का गुस्सा
India's Davis Cup 2025: भारत के आत्मविश्वास से भरपूर डेविस कप 2025 अभियान, तोगो के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबला
भारत में पहली बार बीडब्ल्यूएफ लेवल 1 कोर्स की मेज़बानी करेगा गुवाहाटी
India News (इंडिया न्यूज), Ranji Trophy: असम क्रिकेट टीम के कप्तान रियान पराग ने छत्तीसगढ़ (असम बनाम छत्तीसगढ़) के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में तहलका मचा दिया है। पराग ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में महज 56 गेंदों में शतक जड़ दिया है. जो रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक भी है।
22 वर्षीय ऑलराउंडर ने मैच में असम की दूसरी पारी के दौरान 155 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने ये रन सिर्फ 87 गेंदों पर बनाए। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान पराग ने 12 छक्के और 11 चौके लगाए। मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पराग ने सिर्फ 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। पंत ने साल 2016 में झारखंड के खिलाफ महज 48 गेंदों में शतक लगाया था।
पराग की बात करें तो वह पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल की फॉर्म में हैं। पिछले साल पराग ने देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। पराग ने देवधर ट्रॉफी की 5 पारियों में 88 की औसत से 354 रन बनाए थे। पराग ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। रियान पराग ने इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में 85 की औसत से 510 रन बनाए थे। ये रन उन्होंने 183 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बनाए थे।
रियान IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलते हैं रियान पराग के ऐसे प्रदर्शन को देखकर राजस्थान रॉयल्स काफी खुस होगी। आपको बता दें कि असम की पहली पारी सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई। तब कप्तान रयान फ्लॉप रहे और 29 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके।
रियान पराग को अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है. उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू सर्किट में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है लेकिन वह चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए हैं। रेयान ने अब तक 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1583 रन बनाए हैं। 155 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.