राहुल कादियान:
Robin Uthappa Accuses Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस 5 ख़िताबी जीत के साथ आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। यह पांचों जीत मुम्बई को रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली हैं। लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि मुसीबतें मुम्बई का पीछा ही नहीं छोड़ रहीं,
मुंबई इंडियंस में खिलाड़ियों के सेलेक्शन को लेकर रोबिन उथप्पा ने बड़ा खुलासा कर दिया है। इस सीजन चेन्नई की तरफ से खेल रहे उथप्पा ने मुंबई की टीम पर बड़े आरोप लगाए हैं और ये भी बताया है कि इस टीम की प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए उन्हें तमाम तरह ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
IPL के मौजूदा सीजन में सीएसके के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट पर बड़े आरोप लगाए हैं। उथप्पा ने कहा कि जब वो 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तब उन्हें जबरन आरसीबी में ट्रांसफर कर दिया गया था। उथप्पा ने खुलासा किया कि वो मुंबई से आरसीबी की टीम में नहीं जाना चाहते थे, लेकिन उस वक्त उनपर मैनेजमेंट की ओर से ट्रांसफर पेपर पर साइन करने के लिए दबाव बनाया गया था।
यह सभी बातों का खुलासा रोबिन उथप्पा ने रविचंद्रन अश्विन के चैनल पर उनसे बातचीत करते हुए किया। उथप्पा ने कहा, ‘मैं ट्रांसफर पेपर पर साइन नहीं करना चाहता था। मुंबई इंडियंस के ही एक व्यक्ति ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने ट्रांसफर पेपर्स पर साइन नहीं किए तो मुझे मुंबई की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपनी पर्सनल लाइफ में तनाव से गुजर रहा था। आरसीबी के साथ अपने पहले सीजन के दौरान मैं पूरी तरह से डिप्रेशन में था। मैंने उस सीजन में एक मैच में भी अच्छा नहीं खेला था।
मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है, पाँच बार IPL जैसे खिताब को जितना किसी के लिए आसान नहीं। मग़र इस बार मुम्बई की किस्मत साथ नही दे रही। टीम मैच पर मैच हारती जा रही है और खुद कप्तान रोहित शर्मा का भी बल्ला नहीं चल रहा है, और यही वजह है कि टीम इस सीजन में सबसे नीचे है। अबतक तो इस टीम की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह टीम मैनेजमेंट का खिलाड़ियों पर भरोसा जताना बताया जाता है।
लेकिन अब जिस तरह उथप्पा ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं वह काफी हैरानी की बात है। मुंबई ने अबतक के अपने ईपल सफ़र में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है। रोबिन उथप्पा ने अबतक 142 IPL मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 4813 रन बनाए हैं।
Robin Uthappa Accuses Mumbai Indians
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…