होम / Rohit Sharma को गलत आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Rohit Sharma को गलत आउट दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल

India News Desk • LAST UPDATED : May 10, 2022, 8:46 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का यह सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्म इस साल के आईपीएल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर के खिलाफ हुए मुकाबले में रोहित शर्म को अंपायर द्वारा गलत आउट दिया गया।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत बवाल मचा गया है। रोहित शर्मा इस मैच में महज 2 रन ही बना सके। रोहित इस मुकाबले में टीम साउदी की एक गेंद पर विकेट के पीछे शेल्डन जैक्सन को साथ थमा बैठे। हालांकि वह गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।

जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अंपायरिंग की जमकर आलोचना की। हालांकि ऑनफील्ड अंपायर द्वारा रोहित को नॉट आउट दिए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने DRS का इस्तेमाल किया और थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट करार दे दिया। जिसके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा निराश होकर पवेलियन की तरफ लौट गए।

लक्ष्य का पीछा कर रही थी मुंबई

इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 166 रनों का पीछा कर रही थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी और 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हांसिल किये थे।

वहीं कोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने 43-43 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बना पाए।

मुंबई इंडियंस की टीम इस खराब शुरुआत से उबर ही नहीं पाई और महज 113 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच को जीतकर कोलकाता ने अपने आप को अभी भी इस टूर्नामेंट में जीवित रखा है। कोलकाता ने इस मैच में 52 रनों से जीत दर्ज की।

Rohit Sharma

ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया का यह स्टार खिलाड़ी हुआ IPL 2022 से बाहर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.