इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Rohit Sharma Ruled Out From SA Tour : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। रोहित साउथ अफ्रीका दौरे पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।
दरअसल प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा के हाथ पर चोट लग गई थी और वह दर्द से कराहते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज प्रियांक पंचाल को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 16 दिसंबर को उड़ान भरेगी। टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई में चल रहे ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय रोहित शर्मा थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद खेल रहे थे तो उस समय गेंद सीधे रोहित शर्मा के हाथ पर लगी। चोट लगने से रोहित शर्मा दर्द से कराहते नजर आए। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के साथ 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेनिंग सेशन के दौरान पहले अजिंक्या रहाणे ने 45 मिनट बल्लेबाजी की और उसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आए।
इस दौरान उनके ग्लब्स पर गेंद लग गई। जिसके बाद रोहित दर्द से कराहते नजर आए। वहीं यह भी पता चला है कि रोहित शर्मा चोट लगने के काफी देर तक नर्वस नजर आए।
रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है। रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर विराट कोहली को रिप्लेस किया है। वनडे कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का यह पहला दौरा है।
बता दें, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हो रही है। ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।
इस दौरे की शुरूआत 26 दिसंबर को सेंचुरियन टेस्ट के साथ हो जाएगी। वहीं दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी के दौरान केपटाउन में खेला जाएगा। तो वहीं इस दौरे पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।
इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल और दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल में ही खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में होगा। Rohit Sharma Injured Before SA Tour
Read More : Venkatesh iyer Celebration Video Viral वेंकटेश अय्यर ने 151 रन बनाए, चंडीगढ़ को हराया मैच
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…