Live
Search
Home > क्रिकेट > Rohit-Virat Next Match: विजय हजारे ट्रॉफी में दोबारा धमाल मचाएंगे रोहित-विराट, कब है उनका अगला मैच? देखें शेड्यूल

Rohit-Virat Next Match: विजय हजारे ट्रॉफी में दोबारा धमाल मचाएंगे रोहित-विराट, कब है उनका अगला मैच? देखें शेड्यूल

Rohit-Virat Next Match: रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 में खेलते नजर आएंगे. हालांकि इस बार भी रो-को के मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. जानें विराट-रोहित अगला मैच कब-कहां खेलेंगे...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 25, 2025 14:46:43 IST

Rohit-Virat Next Match: विजय हजारे 2025-26 का धमाकेदार अंदाज में आगाज हो चुका है. बुधवार को टूर्नामेंट के पहले दिन कई टीमों के बीच मैच खेले गए, जिनमें कुल 22 खिलाड़ियों ने शतक लगाया. विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूटे और बने. भारत के स्टार खिलाड़ियों से लेकर युवा खिलाड़ियों तक कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इनमें भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित भी शामिल रहे. रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से सिक्किम के खिलाफ शतक लगाया. उन्होंने 94 गेंदों पर 155 रनों की पारी खेली.

वहीं, विराट कोहली ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की बड़ी पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिला. अब रो-को के फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा के अगले मैच का इंतजार रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि विराट-रोहित विजय हजारे ट्रॉफी में अगला मैच कब खेलेंगे? क्या उन मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा?

अगला मैच कब खेलेंगे विराट-रोहित?

रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे. वह टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में खेलते नजर आएंगे, जो 26 दिसंबर को खेला जाएगा. इस दिन प्लेट और एलीट ग्रुप के कुल मिलाकर 19 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि दिल्ली की टीम ग्रुप-डी में है, जबकि मुंबई की टीम ग्रुप-सी में है. फिलहाल दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर हैं. अब विराट कोहली और रोहित शर्मा 26 दिसंबर को खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि रो-को के फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी. इसका मतलब है कि फैंस रोहित-विराट को लाइव खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो BCCI ने मुंबई और दिल्ली के दूसरे विजय हजारे मैच के लिए लाइव स्ट्रीमिंग करने की कोई तैयारी नहीं की है.

VHT में विराट कोहली का अगला मैच?

26 दिसंबर: दिल्ली बनाम गुजरात, BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, कर्नाटक.

VHT में रोहित शर्मा का अगला मैच?

26 दिसंबर: मुंबई बनाम उत्तराखंड, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर.

इन मैचों का होगा लाइव टेलीकास्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 दिसंबर को होने वाले कुछ मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. स्टार नेटवर्क की ओर से एक पोस्ट में कहा गया कि 26 दिसंबर दो मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा.  Star Sports ने लिखा, ‘आप विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 शुक्रवार, 26 दिसंबर को सुबह 9 बजे से देख सकते हैं. झारखंड बनाम राजस्थान JioHotstar और Star Sports Khel पर LIVE, और असम बनाम जम्मू-कश्मीर JioHotstar पर LIVE.’
बता दें कि बुधवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ था. इसकी वजह से फैंस काफी नाराज दिखाई दिए. दर्शकों का मानना है कि बीसीसीआई को लाइव मैच के टेलीकास्ट का इंतजाम कराना चाहिए. अब यह देखना है कि BCCI रो-को फैंस की इच्छा पूरी करता है या फिर नहीं. हालांकि अभी तक विराट-रोहित के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.

MORE NEWS