संबंधित खबरें
हरलीन देओल की पहली शतक: क्या शुभमन गिल की बैटिंग टिप्स ने किया था मदद?
Harleen Deol:क्रिकेट की दुनिया में एक 'एंजल' की कहानी
कप्तान की दादागिरी! खुद रन नहीं बना रहे Rohit Sharma, मेलबर्न टेस्ट में संकटमोचन KL Rahul के साथ ये क्या कर डाला
Rohit Sharma ने इन दो दिग्गजों के खिलाफ चली ऐसी चाल, सुनकर भड़क जाएंगे फैंस, सिर्फ 1 आदमी होगा खुश
आतंक और दहशत के बीच, Pakistan को सालों बाद नसीब हुई ICC इवेंट की मेजबानी, जानिए आखिरी बार कब मिला था यह मौका?
भारत के स्टार क्रिकेटर के पिता को हुई 7 साल की जेल, फर्जीवाड़े से जुड़ा है मामला, जान उड़ जाएंगे होश
RR vs CSK: (Rajasthan gave a target of 203 runs to Chennai) आइपीएल के 16वें सीजन का 37वां मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हो रहा है। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाया है। अब चेन्नई को जीत के लिए 203 रन बनाना होगा। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर बेस्ट का स्कोर आज बनाया। यशस्वी ने 43 गेंदो में चार छक्के और आठ चौके के मदद से 77 रन बनाए।
Innings Break!
A solid batting performance from @rajasthanroyals! 💪 💪
The @ChennaiIPL chase to begin shortly 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/LoIryJ4ePJ#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/8JfziU3C0q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
यशस्वी जायसवाल ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में टीम ने बगैर नुकसान के 64 रन बनाए। जोस बटलर ने 21 गेंदो पर 27 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदो पर 34 रन की शानदार पारी खेली। वहीं देवदत्त पड्डीकल ने 13 गेंदो पर 27 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके शामिल हैं। लेकिन सबसे बेहतर प्रर्दशन यशस्वी का रहा उन्होने 43 गेंदो में चार छक्के और आठ चौके के मदद से 77 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन आज कमाल नहीं दिखा सकें और 17 गेंद पर 17 रन बना कर तुषार देशपांडे के हाथों अपना विकेट खो दिया। शिमरोन हेटमायर ने 8, रविचंद्रन अश्विन ने 1 रन टीम के खाते में जोड़ा। चेन्नई से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। महीश तीक्षणा और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट हुआ।
7⃣7⃣ Runs
4⃣3⃣ Balls
8⃣ Fours
4⃣ Sixes@ybj_19 set the stage on fire 🔥 with his dazzling knock for @rajasthanroyals 👌 👌 #TATAIPL | #RRvCSKWatch it here 🎥 👇https://t.co/jTxAMycYQX pic.twitter.com/2McakuA2BJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
ऐसे गिरा राजस्थान का विकेट
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, एडम जम्पा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : रियान पराग, कुलदिप सेन, डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, केएम आसिफ।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अंबाती रायडु, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.